PM मोदी ने कहा- सिवान देश को ताकत देने वाली धरती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सीवान दौरे के दौरान बिहार को 10 हजार करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की सौगात दी, इसमें नगर विकास एवं आवास विभाग

Jun 20, 2025 - 13:51
 15
PM मोदी ने कहा- सिवान देश को ताकत देने वाली धरती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीवान के जसौली पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया, पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है, मंच पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, बिहार के मंत्री, सांसद, विधायक और एनडीए के कई नेता भी मौजूद हैं।

PM मोदी ने बिहार को 10 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का दिया तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सीवान दौरे के दौरान बिहार को 10 हजार करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की सौगात दी, इसमें नगर विकास एवं आवास विभाग, रेलवे, बिजली समेत कई विभागों के तहत बिहार को लाभ मिलेगा, वहीं पीएम मोदी ने 51 हजार पीएम आवास योजना की पहली किस्त भी जारी की है, जिससे 6684 लाभुक अपने नए घर में गृह प्रवेश करेंगे, इस योजना की कुल लागत 510 करोड़ है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने बिहार के लिए कई योजनाओं का शिलान्यास किया, जिनकी कुल लागत 3132 करोड़ है। पीएम मोदी ने सीवान से कई योजनाओं का उद्घाटन भी किया, जिनकी कुल लागत 2229 करोड़ है। आपको बता दें कि इस दौरे पर पीएम मोदी ने पाटलिपुत्र जंक्शन-गोरखपुर के बीच वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। साथ ही 53,666 गरीबों के खाते में पीएम आवास योजना की पहली किस्त भी भेजी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow