हिमाचल के मंडी में सड़क हादसा, बस में सवार थे 20 यात्री
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होने से बच गया। एक बस में करीब 20 यात्री सवार थे, हालांकि इस सड़क हादसे में किसी की जान नहीं गई।
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। करीब 20 यात्रियों को ले जा रही एक निजी बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसा मंडी से धर्मपुर जा रही बस के साथ बनेरड़ी से आगे मलोन के पास हुआ। घटना के दौरान सवारियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई।
सड़क किनारे पलटी बस
सूत्रों के मुताबिक, बस अचानक मोड़ पर अनियंत्रित हुई और सड़क किनारे पलट गई। हादसे के वक्त बस में करीब 18 से 20 यात्री सवार थे। हालांकि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई। कुछ यात्रियों को हल्की खरोंचें आईं, जबकि सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
स्थानीय लोगों ने बचाई जान
बस पलटते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद शुरू कर दी। उन्होंने घबराए हुए यात्रियों को खिड़कियों और पिछले दरवाजे से बाहर निकाला। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद राहत दल घटनास्थल पर पहुंचा और स्थिति को संभाला। पुलिस के अनुसार, हादसे की प्राथमिक वजह बस का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है। वाहन को सड़क से हटाकर ट्रैफिक सुचारू कर दिया गया है। मामले की जांच जारी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि हादसा चालक की लापरवाही से हुआ या तकनीकी खराबी के कारण।
दुर्घटना टलने से राहत
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि जिस स्थान पर बस पलटी, वहां नीचे गहरी खाई थी। यदि बस कुछ फीट और आगे निकल जाती, तो यह हादसा बेहद गंभीर हो सकता था। स्थानीय प्रशासन ने सभी यात्रियों के सुरक्षित होने की पुष्टि की है।
What's Your Reaction?