Mohammed Shami ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 200 विकेट, ऐसा करने वाले 11वें भारतीय गेंदबाज

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने मेजबानों को 197 रनों पर ढेर कर 130 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए।

शमी का यह टेस्ट क्रिकेट में 6ठां 5 विकेट हॉल है। इन 5 विकेट के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट भी पूरे किए। शमी भारत के लिए क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में 200 विकेट लेने वाले 11वें खिलाड़ी बन गए हैं।

वहीं बतौर तेज गेंदबाज वह भारत के लिए 200 विकेट लेने वाले 5वें गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले कपिल देव, जहीर खान, इशांत शर्मा और जवागल श्रीनाथ ऐसा कारनामा कर चुके हैं। शमी इस मुकाम तक सबसे तेज पहुंचने वाले तीसरे तेज गेंदबाज है।

सबसे कम मैचों में 200 टेस्ट विकेट चटकाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज

50 कपिल देव

54 जवागल श्रीनाथ

55 मोहम्मद शमी

63 जहीर खान/इशांत शर्मा

सबसे कम गेंदों में 200 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज

9896 मोहम्मद शमी

10248 आर अश्विन

11066 कपिल देव

11989 रवींद्र जडेजा