उत्तराखंड सरकार ने बढ़ाई शहीद सैनिकों के परिजनों को मिलने वाली अनुग्रह राशि
उत्तराखंड सरकार ने शहीद सैनिकों के आश्रितों को मिलने वाली अनुग्रह राशि 10 लाख से बढ़ाकर 50 लाख करने का आदेश जारी किया।

उत्तराखंड में शहीद सैनिकों के आश्रितों को मिलने वाली अनुग्रह राशि 10 लाख से बढ़ाकर 50 लाख करने का आदेश जारी किया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कारगिल दिवस के मौके पर इसकी घोषणा की थी।
सैनिक कल्याण विभाग ने आदेश जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के क्रम में यह धनराशि शहीदों के आश्रितों को 26 जुलाई से मिलेगी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि के साथ वीर भूमि भी है, हमारे वीर जवानों ने देश की सीमाओं की सुरक्षा में अपने अदम्य साहस और पराक्रम का परिचय दिया है, प्रदेश सरकार शहीदों के परिजनों के साथ हमेशा खड़ी है।
What's Your Reaction?






