दुनिया एक और युद्ध बर्दाश्त नहीं कर सकती- संयुक्त राष्ट्र प्रमुख

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने ईरान द्वारा इजराइल पर किये गए हमले के कारण तनाव में गंभीर बढ़ोतरी की कड़ी निंदा की और आगाह किया कि न तो क्षेत्र और न ही दुनिया एक और युद्ध बर्दाश्त कर सकती है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजरायल पर ईरान के हमले की निंदा की, G-7 नेताओं के साथ करेंगे बैठक

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजराइल पर ईरान के हमले की निंदा की और स्थिति पर विचार विमर्श तथा आगे की कार्रवाई के लिए रविवार को जी-7 नेताओं की बैठक बुलाई है।

PM मोदी ने BJP का संकल्प पत्र किया जारी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया। पार्टी अपने घोषणापत्र को ‘संकल्प पत्र’ कहती है।

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक IED मिला

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शनिवार को मोबाइल फोन के एक डिब्बे के अंदर लगाये गये आईईडी का पता चला और बाद में इसे नष्ट कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

लोकसभा चुनाव: हिमाचल की मंडी सीट पर कंगना रनौत और विक्रमादित्य सिंह के बीच होगा मुकाबला

कांग्रेस ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से राज्य सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की, जिसके साथ ही इस सीट पर उनके और भाजपा उम्मीदवार एवं अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच एक बेहद दिलचस्प चुनावी मुकाबला होने की उम्मीद है।

जम्मू कश्मीर के रियासी में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, हथियार एवं विस्फोटक बरामद

सुरक्षा बलों ने शनिवार को यहां एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और मौके से हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि रियासी के माहौर उपमंडल के लांचा इलाके में जम्मू-कश्मीर पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स के संयुक्त अभियान के दौरान आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया।

पुलिस ने कहा कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने तलाशी अभियान चलाया और एक टिफिन बॉक्स में लगा एक परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) एवं दो पिस्तौल बरामद कीं।

उन्होंने बताया कि आखिरी समाचार मिलने तक यह अभियान जारी था।

प्रवक्ता ने बताया कि आईईडी और दो पिस्तौल के अलावा, सुरक्षा बलों की टीम ने तीन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 400 ग्राम बारूद, पिस्तौल की दो मैगजीन एवं 24 गोलियां, ए के असॉल्ट राइफल की 40 गोलियां, आठ बैटरी, 40 मीटर बिजली के तार, पांच मीटर प्लास्टिक की रस्सी भी बरामद की।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा मौके से एक स्टील प्लेट, एक गिलास, एक बैग, तीन बेडशीट और कुछ तस्वीरें भी बरामद की गयी हैं।

कांग्रेस के सत्ता में आने पर भ्रष्टाचार बढ़ता है: राजनाथ सिंह

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि जब भी कांग्रेस सत्ता में आती है तो भ्रष्टाचार बढ़ जाता है जबकि नरेन्द्र मोदी सरकार के 10 साल के शासनकाल में उनके खिलाफ अनियमितता का एक भी आरोप नहीं लगा।

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के गीदम में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में कांग्रेस खत्म हो जाएगी और पार्टी अगले कुछ वर्षों में देश में ‘डायनासोर’ की तरह विलुप्त हो जाएगी।

उन्होंने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के विचार की वकालत करते हुए कहा कि इससे लोगों के समय के साथ-साथ देश के संसाधनों की भी बचत होगी।

सिंह ने कहा, ‘‘जब भी कांग्रेस सत्ता में आती है तो भ्रष्टाचार बढ़ जाता है। आजादी के बाद से, पार्टी जब भी शासन में रही, उसे भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना करना पड़ा। छत्तीसगढ़ में (2018 में) सत्ता में चुने जाने के बाद भी, उसने गाय-गोबर सहित कई घोटाले किए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी नरेन्द्र मोदी सरकार पर उंगली नहीं उठा सकता। केंद्र सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा है।’’

सिंह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की तारीफ करते हुए कहा कि लोग देखेंगे कि राज्य में नवनिर्वाचित भाजपा सरकार के तहत छत्तीसगढ़ कैसे तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। देश के विकास में छत्तीसगढ़ का विकास महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस जंग लगे लोहे के टुकड़े की तरह है और यह रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के “घर” जैसा दिखने लगी है क्योंकि सभी नेता एक-दूसरे के कपड़े फाड़ने में व्यस्त हैं।

खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 22 उड़ानों का मार्ग परिवर्तन किया गया

खराब मौसम के कारण शनिवार शाम को दिल्ली हवाई अड्डे पर 22 उड़ानों का मार्ग परिवर्तन किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इनमें से नौ उड़ानों को जयपुर, आठ को लखनऊ, दो को चंडीगढ़ और 1-1 को वाराणसी, अमृतसर तथा अहमदाबाद भेजा गया।

अधिकारी ने कहा कि जिन उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया, उनमें इंडिगो की नौ उड़ानें, एयर इंडिया की आठ उड़ानें और विस्तारा की तीन उड़ानें शामिल हैं।

मार्ग परिवर्तन शाम तीन बजे से साढ़े छह बजे के बीच हुआ।

राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों की आवाजाही संभालता है।

भाजपा आरक्षण की समर्थक, न समाप्त करेंगे न करने देंगे: शाह

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दलितों, आदिवासियों व पिछड़ा वर्ग के आरक्षण का समर्थन करती है। उन्होंने कहा,‘‘हम न आरक्षण समाप्त करेंगे, न किसी को समाप्त करने देंगे।’’

इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस इस बारे में झूठी बातें फैलाकर लोगों को गुमराह करती है।

अलवर जिले के हरसोली में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शाह ने यह दावा किया। इस सभा का आयोजन अलवर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के समर्थन में किया गया था।

शाह ने कहा,‘‘मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं… कांग्रेस गलतफहमी फैला रही है विशेषकर दलित व आदिवासी भाइयों में कि भाजपा आरक्षण समाप्त करने वाली है। मेरी बात ध्यान से सुनो। आरक्षण चाहे दलितों को, आदिवासियों का हो या पिछड़ा वर्ग का… भाजपा इसका समर्थन करती है। हम न आरक्षण समाप्त करेंगे, न किसी को समाप्त करने देंगे।’’

शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस झूठी बातें फैलाकर लोगों को गुमराह करती है। उन्होंने कहा,‘‘ (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी जी स्वयं आरक्षण के सबसे बड़े समर्थक हैं।’’

शाह ने कांग्रेस को ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) विरोधी पार्टी बताते हुए कहा,‘‘कांग्रेस पार्टी ओबीसी की विरोधी पार्टी है। पिछड़ा वर्ग से कांग्रेस पार्टी ने सालों तक अन्याय किया। काका कालेलकर रिपोर्ट को दबाकर रखा। मंडल कमीशन की रिपोर्ट को दबाकर रखा। मोदी जी ने आकर ओबीसी कमीशन को संवैधानिक मान्यता देने का काम किया। केंद्र के सारे दाखिलों में ओबीसी समाज को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का काम मोदी जी ने किया है। मैं आपको बताता हूं … हमारे देश को, समग्र दुनिया में हमारा नाम रोशन करने वाले स्वयं मोदी जी, खुद ओबीसी समाज से आते हैं और 27 से ज्यादा ओबीसी मंत्री आज मोदी जी की कैबिनेट में हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘ मैं आपको बताता हूं … हमारे देश को, समग्र दुनिया में हमारा नाम रोशन करने वाले स्वयं मोदी जी, खुद ओबीसी समाज से आते हैं और 27 से ज्यादा ओबीसी मंत्री आज मोदी जी की कैबिनेट में हैं।’’

केजरीवाल को तिहाड़ जेल में परिजनों से व्यक्तिगत मुलाकात नहीं करने दी जा रही: संजय सिंह का दावा

आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शनिवार को दावा किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में उनके परिवार के सदस्यों से व्यक्तिगत रूप से मिलने नहीं दिया जा रहा है।

सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘मुख्यमंत्री केजरीवाल का मनोबल तोड़ने की कोशिश की जा रही है। उनके परिवार को व्यक्तिगत रूप से मिलने की अनुमति नहीं दी गई है।’’

उन्होंने कहा कि परिवार को केवल ‘मुलाकात जंगले’ से केजरीवाल से मिलने की अनुमति दी गई है।

सिंह ने कहा, ‘‘यह अमानवीय है। यहां तक कि कट्टर अपराधियों को भी व्यक्तिगत मुलाकात की अनुमति मिलती है।’’

‘मुलाकात जंगला’ लोहे की एक जाली होती है जो जेल के अंदर एक कमरे में कैदी और उससे मुलाकात करने आए लोगों के बीच होती है। दोनों पक्ष जाली के आर-पार से बातचीत कर सकते हैं।

तिहाड़ प्रशासन ने फिलहाल सिंह के दावे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

शुक्रवार को जेल अधिकारियों ने केजरीवाल की पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ मुलाकात की तारीख 15 अप्रैल तय की थी और कहा कि वह आप संयोजक से ‘मुलाकात जंगला’ में एक सामान्य आगंतुक के रूप में मुलाकात कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल और निजी सचिव विभव कुमार से मंगलवार को तिहाड़ जेल के अंदर मुलाकात की थी।