अमित शाह शुक्रवार को गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार अमित शाह बृहस्पतिवार को गांधीनगर में तीन रोड शो करेंगे और एक रैली को संबोधित करेंगे। शाह शुक्रवार को गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। भाजपा ने बुधवार को यह जानकारी दी।

भाजपा की गुजरात इकाई के प्रवक्ता यज्ञनेश दवे ने कहा, ‘‘गृह मंत्री शाह अपना पहला रोड शो अहमदाबाद जिले के साणंद कस्बे में और दूसरा गांधीनगर जिले के कलोल कस्बे में करेंगे। उनका तीसरा रोड शो अहमदाबाद शहर में होगा, जिसमें घाटलोदिया, नारणपुरा और वेजलपुर जैसे इलाके शामिल होंगे।’’

उन्होंने कहा कि गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र से एक बार फिर चुनाव लड़ रहे वरिष्ठ भाजपा नेता शाह शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

दवे ने कहा कि रोड शो करने के बाद शाह अहमदाबाद शहर के वेजलपुर इलाके में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

शाह बुधवार को अहमदाबाद पहुंचे और अपने चुनाव अभियान का प्रबंधन करने वालों के साथ बैठकें कीं।

भाजपा आरक्षण की समर्थक, न समाप्त करेंगे न करने देंगे: शाह

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दलितों, आदिवासियों व पिछड़ा वर्ग के आरक्षण का समर्थन करती है। उन्होंने कहा,‘‘हम न आरक्षण समाप्त करेंगे, न किसी को समाप्त करने देंगे।’’

इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस इस बारे में झूठी बातें फैलाकर लोगों को गुमराह करती है।

अलवर जिले के हरसोली में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शाह ने यह दावा किया। इस सभा का आयोजन अलवर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के समर्थन में किया गया था।

शाह ने कहा,‘‘मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं… कांग्रेस गलतफहमी फैला रही है विशेषकर दलित व आदिवासी भाइयों में कि भाजपा आरक्षण समाप्त करने वाली है। मेरी बात ध्यान से सुनो। आरक्षण चाहे दलितों को, आदिवासियों का हो या पिछड़ा वर्ग का… भाजपा इसका समर्थन करती है। हम न आरक्षण समाप्त करेंगे, न किसी को समाप्त करने देंगे।’’

शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस झूठी बातें फैलाकर लोगों को गुमराह करती है। उन्होंने कहा,‘‘ (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी जी स्वयं आरक्षण के सबसे बड़े समर्थक हैं।’’

शाह ने कांग्रेस को ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) विरोधी पार्टी बताते हुए कहा,‘‘कांग्रेस पार्टी ओबीसी की विरोधी पार्टी है। पिछड़ा वर्ग से कांग्रेस पार्टी ने सालों तक अन्याय किया। काका कालेलकर रिपोर्ट को दबाकर रखा। मंडल कमीशन की रिपोर्ट को दबाकर रखा। मोदी जी ने आकर ओबीसी कमीशन को संवैधानिक मान्यता देने का काम किया। केंद्र के सारे दाखिलों में ओबीसी समाज को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का काम मोदी जी ने किया है। मैं आपको बताता हूं … हमारे देश को, समग्र दुनिया में हमारा नाम रोशन करने वाले स्वयं मोदी जी, खुद ओबीसी समाज से आते हैं और 27 से ज्यादा ओबीसी मंत्री आज मोदी जी की कैबिनेट में हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘ मैं आपको बताता हूं … हमारे देश को, समग्र दुनिया में हमारा नाम रोशन करने वाले स्वयं मोदी जी, खुद ओबीसी समाज से आते हैं और 27 से ज्यादा ओबीसी मंत्री आज मोदी जी की कैबिनेट में हैं।’’