राजस्थान में ‘आप’ उम्मीदवारों के लिए भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने किया प्रचार

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया। दोनों नेताओं ने राजस्थान के सीकर और अलवर जिले के कई विधानसभा क्षेत्रों में आप उम्मीदवार के साथ विभिन्न जगहों पर रोड शो किया और लोगों… Continue reading राजस्थान में ‘आप’ उम्मीदवारों के लिए भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने किया प्रचार

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पंजाब और पंजाबियों की भलाई के लिए अथक काम करने के लिए की भगवंत सिंह मान की सराहना

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की आज यहाँ ‘विकास क्रांति’ रैली में लोगों के भारी इक्ट्ठ ने राज्य सरकार की जनहितैषी और विकासोन्मुखी योजनाओं को मिले रहे भरपूर समर्थन की गवाही भरी। होशियारपुर के लोगों को तोहफ़े के तौर पर 867 करोड़ रुपए के विकास प्रोजेक्टों का उद्घाटन/नींव… Continue reading दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पंजाब और पंजाबियों की भलाई के लिए अथक काम करने के लिए की भगवंत सिंह मान की सराहना

होशियारपुर में ‘AAP’ की ‘विकास क्रांति रैली’ दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल भी रहेंगे मौजूद

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (ट्विटर) पर एक पोस्ट जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है। सीएम मान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘आज का दिन पंजाब वासियों के लिए बेहद खास है, होशियार पुर में आम आदमी पार्टी की विकास क्रांति रैली होने जा रही है’ ।

दिवाली से पहले कर्मचारियों को मिला तोहफा, CM केजरीवाल ने 7000 रुपए बोनस देने की घोषणा की

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार (आज) को दिल्ली के इन कर्मचारियों को दिवाली की बधाई देते हुए एक वीडियो संदेश जारी कर यह जानकारी दी है उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने ग्रुप बी और ग्रुप सी के 80,000 कर्मचारियों को दिवाली बोनस देने के लिए 56 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

दिल्ली में वायु प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई : आरडब्ल्यूए ने कूड़ा जलाने पर रोक लगाई

दिल्ली में शनिवार को लगातार पांचवें दिन वायु प्रदूषण के उच्च स्तर और धुंध की जहरीली परत का मुकाबला करने के अभियान में रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) भी आगे आए हैं और कूड़ा जलाने पर रोक लगाने, परामर्श जारी करने तथा संकट के तरीकों से निपटने के लिए चर्चा जैसे उपाय कर रहे हैं।

कई आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हालांकि केवल सरकार अपने संसाधनों और विशेषज्ञता के साथ वायु प्रदूषण संकट से निपटने में सक्षम है, लेकिन हम हाउसिंग सोसाइटी और अपार्टमेंट में निवासियों की मदद करने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं।

आरडब्ल्यूए ने कहा कि उन्होंने शहर में वायु प्रदूषण के मौजूदा खतरनाक स्तर को देखते हुए कुछ कदम उठाए हैं, जैसे ‘क्या करें और क्या न करें’ के बारे में सलाह जारी करना तथा कूड़े के जलाने पर रोक लगाना।

मॉडल टाउन आरडब्ल्यूए के संजय गुप्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमने निवासियों को कूड़ा जलाने से रोकने के लिए एक नोटिस जारी किया है। हमने सुरक्षा गार्ड को भी किसी भी तरह की आग न जलाने का निर्देश दिया है।’’

कुछ आरडब्ल्यूए अपने निवासियों के साथ संवाद सत्र आयोजित कर रहे हैं, ताकि उन्हें वायु प्रदूषण के उच्च स्तर से खुद को बचाने के लिए विभिन्न उपायों के बारे में सलाह दी जा सके।

उत्तरी दिल्ली में एक आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष अशोक भसीन ने कहा, ‘‘हम संवाद सत्र का आयोजन कर रहे हैं, जहां हम लोगों को जब तक जरूरी न हो, बाहर न जाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। हम अपने क्षेत्र में साफ-सफाई भी सुनिश्चित कर रहे हैं और जहां भी जरूरत हो, पानी के छिड़काव की व्यवस्था की है।’’

दिल्ली और आसपास के इलाकों में हवा की गति में अपेक्षाकृत सुधार होने से शनिवार को प्रदूषण के स्तर में आंशिक गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा तय मानकों से अब भी पीएम2.5 का स्तर 80 गुना तक अधिक है।

दिल्ली और आसपास के इलाकों में लगातार पांचवे दिन जहरीली धुंध की मोटी परत छाई रही। चिकित्सकों ने इस स्थिति पर चिंता जताई है क्योंकि उनका मानना है कि इससे बच्चों और बुजुर्गों को सांस और आंख की समस्या हो सकती है।

मध्य दिल्ली के करोल बाग में एक आरडब्ल्यूए की अध्यक्ष गीता ने कहा, हवा ‘जहरीली’ हो गई है और सभी उम्र के लोगों को प्रभावित कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘स्थिति बहुत खराब है और दमा जैसी सांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित लोग बुरी तरह प्रभावित हैं। मुझे भी बहुत तेज खांसी आ रही है।’’

यूनाइटेड रेजिडेंट्स ऑफ दिल्ली के महासचिव सौरव गांधी ने कहा कि कई आरडब्ल्यूए ने सलाह जारी कर लोगों से मास्क का इस्तेमाल करके और यथासंभव घर के भीतर ही रहकर खुद को बचाने की सलाह दी है।

दिल्ली के गंभीर वायु प्रदूषण से जूझने के बीच आप और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज

दिल्ली में वायु गुणवत्ता संकट के बीच प्रदूषण को लेकर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और विपक्षी भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शनिवार को तेज हो गया। आप ने राष्ट्रीय राजधानी में लोगों के सामने आए संकट के लिए भाजपा शासित हरियाणा को जिम्मेदार ठहराया, जबकि भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में कहा कि अब समय आ गया है कि आरोप-प्रत्यारोप का खेल बंद किया जाए और लोगों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जाएं।

उन्होंने आरोप लगाया कि सर्दियों के दौरान शहर में ‘जहरीली’ वायु गुणवत्ता की वार्षिक समस्या के लिए केजरीवाल सरकार का “संवेदनहीन और ओछा रवैया” जिम्मेदार है।

हरियाणा में मनोहर लाल सरकार पर निशाना साधते हुए आप की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “उन्होंने पराली प्रबंधन के लिए कुछ नहीं किया है। अगर खट्टर सरकार चाहे तो हम पंजाब से अपने विशेषज्ञ भेज सकते हैं जो उन्हें मार्गदर्शन दे सकते हैं कि पराली निस्तारण के लिए कहां मशीनों की जरूरत है।”

उन्होंने कहा कि देश के 52 सबसे प्रदूषित जिलों में से 20 हरियाणा में हैं। कक्कड़ ने कहा कि यहां तक कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शिकायत की कि जब वह गाजियाबाद पहुंचे तो उनकी आंखों में खुजली हो रही थी। कक्कड़ ने दावा किया कि प्रदूषित हवा हरियाणा से आ रही है।

उन्होंने कहा, “दिल्ली सरकार समस्याओं को सीधे सुलझाने में विश्वास रखती है, यही कारण है कि 40 स्थानों पर निगरानी की जाती है, लेकिन हरियाणा सरकार ऐसा नहीं कर रही है।”

आप नेता ने कहा कि पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में 50-67 प्रतिशत की कमी आई है, हालांकि राज्य का भौगोलिक क्षेत्र जहां धान उगाया जाता है, हरियाणा की तुलना में दोगुना है।

उन्होंने दावा किया, “दिल्ली में अधिकांश प्रदूषण हरियाणा से आता है क्योंकि पंजाब में पराली जलाने का केंद्र 500 किलोमीटर दूर है, जबकि हरियाणा के मामले में यह केवल 129 किलोमीटर दूर है।”

भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने एमपी के सिंगरौली में किया रोड शो, आप उम्मीदवारों के लिए मांगे वोट

मध्य प्रदेश/चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी(आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में रोड शो किया और मध्य प्रदेश के आगामी विधान सभा चुनावों के लिए वहां आप उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे। रोड शो में सभा को… Continue reading भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने एमपी के सिंगरौली में किया रोड शो, आप उम्मीदवारों के लिए मांगे वोट

दिल्ली में आज से सरकारी कर्मचारियों के लिए ई-बस सेवा शुरू करेगी दिल्ली सरकार

परिवहन आयुक्त आशीष कुंद्रा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘केंद्र सरकार के कर्मचारियों के किदवई नगर और आरके पुरम से केंद्रीय सचिवालय तक पहुंचने के लिए शटल बस सेवाएं शुरू की जाएंगी।’

ED के नोटिस पर CM केजरीवाल का बयान, कहा- ‘नोटिस राजनीति से प्रेरित’

आबकारी मामले में ईडी के नोटिस को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने बयान दिया है। सीएम केजरीवाल ने ईडी को जवाब देते हुए कहा है कि नोटिस गैर-कानूनी और राजनीति से प्रेरित है।

लगातार तीसरे दिन दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब, AQI 300 के पार

सफर-इंडिया के अनुसार, दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता मंगलवार सुबह लगातार तीसरे दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रही। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR)-इंडिया के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में समग्र वायु गुणवत्ता 327 के वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है। शनिवार को 286 AQI के… Continue reading लगातार तीसरे दिन दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब, AQI 300 के पार