प्रधानमंत्री के घर पर पानी पिलाने वाला नौकर निकला अरबपति, शौक किसी महाराजा से कम नहीं

जहांगीर आलम के शौक किसी महाराजाओं से कम नहीं है वह अक्सर प्राइवेट हेलीकॉप्टर से सफर किया करता था

Jul 18, 2024 - 08:12
 5.8k
प्रधानमंत्री के घर पर पानी पिलाने वाला नौकर निकला अरबपति, शौक किसी महाराजा से कम नहीं
Advertisement
Advertisement

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के घर पर काम करने वाला एक नौकर करोड़ों की संपत्ति का मालिक निकला। ढाका ट्रिब्यून की खबर के अनुसार शेख हसीना के घर पर काम करने वाले 'जहांगीर' नाम के कर्मचारी के पास 284 करोड़ की संपत्ति है। 

रिपोर्ट के अनुसार, शख्स का नाम जहांगीर आलम है उसपर भ्रष्टाचार के कई मामले हैं। आरोप है कि उसने पीएम शेख हसीना के ऑफिस और घर में काम करने का जिक्र करते हुए कई लोगों से रिश्वत ली थी। वह लोगों से उनका काम करवाने का झांसा देकर रिश्वत लेता था। 

बता दें कि जहांगीर आलम के शौक किसी महाराजाओं से कम नहीं है वह अक्सर प्राइवेट हेलीकॉप्टर से सफर किया करता था। यह मामला सामने आने के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने जांच कर तुरंत कार्रवाई करने के आदेश भी दे दिए हैं हालांकि बताया जा रहा है कि वह अमेरिका भाग गया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow