दिल्ली में 31 डिग्री पहुंचा पारा, IMD ने बताया आगे कैसा रहेगा मौसम?

राजधानी दिल्ली में मार्च महीने के दूसरे सप्ताह में गर्मी ने दस्तक दे दी है। बीते सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस हो गया, जो इस साल मार्च में अब तक का सबसे अधिक तापमान है।

प्रधानमंत्री मोदी ने रमजान पर देशवासियों को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को रमजान की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी।

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “सभी को रमजान की शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह पवित्र महीना सभी के जीवन में खुशियां, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाए।”

रमजान का पवित्र महीना मंगलवार से शुरू हो रहा है क्योंकि सोमवार को देश के विभिन्न हिस्सों में रमजान का चांद देखा गया।

भारत के सभी क्षेत्रों में विश्व गुरु बनने का प्रयास करना चाहिए: संस्कृति राज्य मंत्री

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोमवार को कहा कि अगर भारत को एक विकसित देश बनना है, तो उसे पुरातत्व सहित सभी क्षेत्रों में विश्व गुरू बनने का प्रयास करना चाहिए।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का मिशन “विरासत भी, विकास भी” है।

भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार (एनएआई) के 134वें स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब बुजुर्गों और पुराने अभिलेखीय संसाधनों के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण की बात आती है तो कार्य संस्कृति को बदलने की आवश्यकता दिखती है।

संस्कृति राज्य मंत्री ने मजाकिया लहजे में कहा कि कई सेवानिवृत्त लोगों के अनुसार उनके बच्चे उनसे कहते हैं कि “वे बूढ़े हो गए हैं और अभिलेखागार में रखे जाने लायक हैं।”

उन्होंने कहा “कार्य संस्कृति को बदलने की जरूरत है… बुजुर्ग देश की विरासत का हिस्सा हैं।”

मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण से प्रेरित केंद्र सरकार “विरासत भी, विकास भी” की बात करती है।

मंत्री ने कहा, “हमारा मिशन ‘विरासत भी, विकास भी’ है।”

मेघवाल ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर आधारित एक डिजिटल प्रदर्शनी “सुभाष अभिनंदन” का उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी राष्ट्रीय अभिलेखागार में उपलब्ध दस्तावेजों पर आधारित है।

दिल्ली जल बोर्ड: दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बोरवेल प्रबंधन को लेकर दिशानिर्देश जारी किये जाएंगे

दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) सभी बोरवेल के प्रबंधन के लिए एक दिशानिर्देश जारी करेगा जिनमें उन्हें सील करना शामिल होगा। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि हाल ही में केशोपुर मंडी स्थित बोरवेल में गिरकर एक व्यक्ति के मरने जैसी घटनाओं को रोकने के लिए नया दिशानिर्देश जारी किया जाएगा।… Continue reading दिल्ली जल बोर्ड: दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बोरवेल प्रबंधन को लेकर दिशानिर्देश जारी किये जाएंगे

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मिशन दिव्यास्त्र’ के सफल परीक्षण पर वैज्ञानिकों को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि ‘मल्टीपल इंडिपेंडेंट टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल ’(एमआईआरवी) प्रौद्योगिकी के साथ स्वदेश विकसित अग्नि-5 मिसाइल का पहला सफल उड़ान परीक्षण संपन्न हुआ और इसके लिए उन्होंने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के वैज्ञानिकों को बधाई दी।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मिशन दिव्यास्त्र के लिए हमारे डीआरडीओ वैज्ञानिकों पर गर्व है, मल्टीपल इंडिपेंडेंट टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (एमआईआरवी) प्रौद्योगिकी के साथ स्वदेश विकसित अग्नि -5 मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण।’’

एमआईआरवी प्रौद्योगिकी के तहत किसी मिसाइल में एक ही बार में कई परमाणु हथियार ले जाने की क्षमता होती है और इन हथियारों से अलग-अलग लक्ष्यों को भेदा जा सकता है।

इसकी एक अन्य विशेषता यह है कि इसे सड़क के माध्यम से कहीं भी ले जाया जा सकता है। इससे पहले की अग्नि मिसाइलों में यह सुविधा नहीं थी।

सरकार के विकास कार्यों से ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की नींद उड़ गई है: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यहां एक लाख करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया तथा कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार के विकास कार्यों से ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की नींद उड़ गई है।

द्वारका एक्सप्रेस-वे के 19 किलोमीटर लंबे हरियाणा खंड का उद्घाटन और अन्य सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद अपने संबोधन में मोदी ने यह भी कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश इतना बदल गया है लेकिन कांग्रेस के चश्मे का नंबर अभी भी नहीं बदला है।

उन्होंने कहा, ‘‘देश में हो रहे लाखों करोड़ रुपये के इन विकास कार्यों से सबसे ज्यादा दिक्कत सिर्फ कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन को है। उनकी नींद हराम हो गई है। इसलिए वो लोग कह रहे हैं कि मोदी चुनाव के कारण लाखों करोड़ रुपये के काम कर रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘नकारात्मकता और नकारात्मकता… यही कांग्रेस और इंडी गठबंधन वालों का चरित्र बन गया है। यह तो वे लोग हैं जो केवल चुनावी घोषणाओं की सरकार चलाते थे।’’

‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ उर्फ ‘इंडिया’ गठबंधन को अक्सर प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ‘इंडी’ या घमंडिया गठबंधन कहते रहे हैं।

मोदी ने कहा, ‘‘पिछले 10 वर्षों में देश इतना बदल गया लेकिन कांग्रेस और उसके दोस्तों का चश्मा नहीं बदला। इनके चश्मे का नंबर आज भी वही है। ऑल निगेटिव।’’

पूर्ववर्ती सरकारों पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा कि पहले की सरकारें छोटी सी कोई योजना बनाकर और छोटा सा कोई कार्यक्रम करके पांच साल तक उसकी डुगडुगी पीटती रहती थीं।

उन्होंने कहा, ‘‘वहीं भाजपा सरकार जिस रफ्तार से काम कर रही है, उसमें शिलान्यास व लोकार्पण के लिए समय और दिन कम पड़ रहे हैं…पहले विलंब होता था, आज विकास होता है। कांग्रेस ने सात दशक तक जो गड्ढे खोदे थे वे तेजी से भरे जा रहे हैं। अगले पांच वर्ष में इस नींव पर बुलंद इमारत बनाने का काम होने वाला है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2024 के अभी तीन महीने भी पूरे नहीं हुए हैं और इतने कम समय में 10 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण हो चुका है।

उन्होंने कहा कि समस्या और संभावनाओं में केवल सोच का फर्क होता है और समस्याओं को संभावनाओं में बदल देना ही ‘मोदी की गारंटी’ है।

द्वारका एक्सप्रेस-वे को इसका बहुत बड़ा उदाहरण करार देते हुए मोदी ने कहा कि एक समय शाम ढलने के बाद लोग इधर आने से बचते थे और टैक्सी ड्राइवर भी मना कर देते थे कि उधर नहीं आना है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस पूरे इलाके को असुरक्षित समझा जाता था लेकिन आज कई बड़ी-बड़ी कंपनियां यहां आकर अपनी परियोजनाएं लगा रही हैं। यह इलाका एनसीआर के सबसे तेजी से विकसित हो रहे इलाकों में शामिल हो रहा है।’’

मोदी ने कहा कि आधुनिक आधारभूत ढांचे का निर्माण और देश में कम होती गरीबी दोनों आपस में जुड़ी हैं और जब एक्सप्रेस-वे ग्रामीण इलाकों से होकर जाते हैं तथा जब गांव को अच्छी सड़कों से जोड़ा जाता है तो गांव में अनेक नए अवसर लोगों के घरों के दरवाजे तक पहुंच जाते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘पहले गांव के लोग नए अवसर खोजने के लिए शहर तक चले जाते थे लेकिन अब सस्ते डेटा और संपर्क के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण गांव में ही नयी संभावनाओं का जन्म हो रहा है।’’

पंजाब को ‘रंगला’ बनाने के लिए हमें सभी 13 लोकसभा सीटों की जरुरत है: AAP के सुप्रीमो केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में अपनी पार्टी का चुनाव अभियान शुरू किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर भगवंत मान सरकार को गिराने के लिए आप के विधायकों को साधने की कोशिश का आरोप लगाया।

उन्होंने लोगों से पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर आप को जिताने का आह्वान किया।

केजरीवाल ने कहा, ”हमें अपने लिए इन सीटों की जरूरत नहीं है बल्कि आपके परिवार के लिए अधिक काम करने और उन्हें अधिक समृद्ध बनाने के लिए जरुरत है। पंजाब को ‘रंगला’ बनाने के लिए हमें 13 सीटें चाहिए।”

कार्यक्रम में ‘आप’ ने नारा भी दिया- ”संसद विच भगवंत मान, खुशहाल पंजाब ते बढ़ेगी शान’’ (संसद में भगवंत मान, खुशहाल पंजाब की बढ़ेगी शान)।

यहां एक सभा को संबोधित करते हुए, केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर पंजाब के लिए 8,000 करोड़ रुपये की राशि को रोकने का आरोप लगाया। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि भाजपा मान सरकार को गिराने के लिए उनके विधायकों से संपर्क साध रही है।

उन्होंने कहा केंद्र सरकार ने कथित रूप से पंजाब के 8,000 करोड़ रुपये रोके हैं , जो बहुत सारा पैसा है। उन्होंने कहा कि इस धन से कितने स्कूल, अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक का निर्माण हो सकता है।

केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस की परेड में पंजाब की झांकी को शामिल नहीं किए जाने के लिए भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वे पंजाब की झांकी को कैसे अस्वीकार सकते हैं।

उन्होंने केंद्र और पंजाब के राज्यपाल पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को हर दिन परेशान करने का भी आरोप लगाया।

केजरीवाल ने कहा कि एक समय था जब पंजाब में चारों ओर नकारात्मकता थी और कानून-व्यवस्था की समस्या थी, बिजली के बिल बढ़ रहे थे, बिजली कटौती हो रही थी और किसान तथा व्यापारी परेशान थे।

उन्होंने कहा, ”आज चारों ओर सिर्फ सकारात्मकता है। राज्य में उद्योगपति लौट रहे हैं, वे यहां उद्योग खोलना चाहते हैं। युवाओं को नौकरियां मिल रही हैं, मोहल्ला क्लीनिक खुल रहे हैं, लेकिन अब भी बहुत कुछ होना बाकी है।”

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव आ रहे हैं, इसलिए हमें पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटें चाहिए।

राष्ट्रीय शिविर के लिये हॉकी इंडिया ने 28 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की

मुख्य कोच क्रेग फुल्टोन ने कहा ,‘‘ हम आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले सर्वश्रेष्ठ फॉर्म हासिल करना चाहते हैं । इस शिविर में चुने गए खिलाड़ियों को आगामी अहम मैचों में मौका मिलेगा । हमने अनुभवी और युवा खिलाड़ियों को चुना है । ’’

हरियाणा: PM मोदी ने गुरुग्राम को दिया कनेक्टिविटी का तोहफा, द्वारका एक्सप्रेस-वे का किया उद्घाटन

ये एक्सप्रेस वे आठ लेन का है और हरियाणा खंड में 19 किलोमीटर लंबे बने इस एक्सप्रेस-वे को बनाने में करीब 4,100 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसके जरिए दिल्ली से गुरुग्राम तक का सफर अब केवल 25 मिनट में पूरा कर लिया जाएगा। पहले इसमें 45 मिनट का वक्त लगता था।

चुनावी बॉन्ड मामले पर SC का सख्त आदेश, कहा- SBI कल शाम तक दे जानकारी और चुनाव आयोग 15 मार्च तक करे पब्लिश

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से चुनावी बॉन्ड की जानकारी देने के लिए 30 जून तक की मोहलत की मांग वाली अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। पांच जजों की संविधान पीठ ने इस मामले में सुनवाई की. इस संविधान पीठ में सीजेआई डी. वाई. चंद्रचूड़, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बी. आर. गवई, जस्टिस जे. बी. पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा शामिल थे।