सु्प्रीम कोर्ट ने CAA पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिकाओं पर केंद्र से तीन हफ्ते में मांगा जवाब

इन याचिकाओं में सुप्रीम कोर्ट से नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं का निपटारा होने तक, नियमों पर रोक लगाने की मांग की गई है।

CAA को लेकर 19 मार्च को सुनवाई करेगा SC, ईवीएम में कथित गड़बड़ी का दावा करने वाली याचिका को किया खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम में कथित गड़बड़ी का दावा करने वाली याचिका खारिज कर दी। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को याचिका खारिज करते हुए कहा कि हर प्रक्रिया के अपने फायदे और अपने नुकसान होते हैं। जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने कहा कि ‘अदालत पहले भी ईवीएम के काम से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई कर चुकी है और कितनी याचिकाओं पर और सुनवाई करनी पड़ेगी?

चुनावी बॉन्ड मामले पर SC का सख्त आदेश, कहा- SBI कल शाम तक दे जानकारी और चुनाव आयोग 15 मार्च तक करे पब्लिश

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से चुनावी बॉन्ड की जानकारी देने के लिए 30 जून तक की मोहलत की मांग वाली अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। पांच जजों की संविधान पीठ ने इस मामले में सुनवाई की. इस संविधान पीठ में सीजेआई डी. वाई. चंद्रचूड़, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बी. आर. गवई, जस्टिस जे. बी. पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा शामिल थे।

महाराष्ट्र: 7 मार्च को SC विधायकों की अयोग्यता विवाद पर करेगा सुनवाई, शिवसेना (UBT) ने दी थी चुनौती

बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष ने 10 जनवरी को इस मामले पर दायर याचिका को खारिज कर दिया था जिसके बाद शिवसेना-उद्धव ठाकरे (यूबीटी) ने इस फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी

चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामले पर Supreme Court में आज होगी सुनवाई

बता दें कि आम आदमी पार्टी की ओर से मेयर पद के उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।