हरियाणा: PM मोदी ने गुरुग्राम को दिया कनेक्टिविटी का तोहफा, द्वारका एक्सप्रेस-वे का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देशवासियों को द्वारका एक्सप्रेस-वे की सौगात दी। पीएम ने इस एक्सप्रेस-वे के हरियाणा खंड का उद्घाटन किया।

ये एक्सप्रेस वे आठ लेन का है और हरियाणा खंड में 19 किलोमीटर लंबे बने इस एक्सप्रेस-वे को बनाने में करीब 4,100 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसके जरिए दिल्ली से गुरुग्राम तक का सफर अब केवल 25 मिनट में पूरा कर लिया जाएगा। पहले इसमें 45 मिनट का वक्त लगता था।

पीएम ने इस प्रोजेक्ट को आर्थिक विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण करार दिया। ये एक्सप्रेस-वे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को गुरुग्राम बाईपास से जोड़ेगा।