हरियाणा सरकार ने हर वर्ग के लिए किए काम, देश के किसानों के लिए भी हुए बेहतरीन कार्य: कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर

नकुल जसूजा, चंडीगढ़: हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने हरियाणा में लोकसभा चुनाव से पहले कहा कि पिछले चुनाव में भाजपा नें हरियाणा की 10 लोकसभा सीट पर जीत हासिल की थी, इस बार पिछले चुनाव से अच्छा माहौल है, इस बार लोकसभा चुनाव में 10 सीट जीतेंगे। कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा… Continue reading हरियाणा सरकार ने हर वर्ग के लिए किए काम, देश के किसानों के लिए भी हुए बेहतरीन कार्य: कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर

कन्नौज में ट्रक और बस की टक्कर, 4 यात्रियों की मौत, 21 घायल

उत्तर प्रदेश में कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर आज सुबह गोरखपुर से दिल्ली जा रही एक बस डिवाइडर तोड़कर विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। जिससे बस में सवार 4 यात्रियों की मौत हो गई और 21 अन्य यात्री घायल हो गए। पुलिस ने बताया… Continue reading कन्नौज में ट्रक और बस की टक्कर, 4 यात्रियों की मौत, 21 घायल

दिल्ली: भाजपा की नजर हैट्रिक पर,आप को केजरीवाल के प्रति सहानुभूति को भुनाने की उम्मीद

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नजर अपना वोट प्रतिशत बढ़ाकर लगातार तीसरी बार दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीट जीतने पर है, जबकि कांग्रेस के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी (आप) को उम्मीद है कि गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रति ‘सहानुभूति की लहर’ का लाभ उठाकर वह भगवा दल की जीत के सिलसिले को तोड़ने में कामयाब रहेगी।

इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के घटक दल कांग्रेस और आप दिल्ली लोकसभा का चुनाव मिलकर लड़ रहे हैं इसिलए उनके भाजपा से सीधे मुकाबले का रास्ता साफ हो गया है।

आप ने चार सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं जबकि कांग्रेस तीन सीट पर चुनाव लड़ रही है। भाजपा और आप-कांग्रेस गठबंधन, दोनों ने तेजतर्रार उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जिससे चुनावी जीत हासिल करने के लिहाज से कड़े मुकाबले का माहौल तैयार हो गया है।

भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि इस बार पार्टी के लिए चुनौती जीत का अंतर बढ़ाना है।

पूर्वांचल से जुड़े लोगों और मुसलमानों के प्रभुत्व वाली पूर्वोत्तर दिल्ली सीट पर बिहार के दो उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा। भाजपा ने इस सीट पर मनोज तिवारी को मैदान में उतारा है जो लोकसभा में तीसरी बार पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं, जबकि कन्हैया कुमार कांग्रेस की तरफ से पहली बार चुनावी मैदान में होंगे।

कुमार ने 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार की बेगूसराय सीट से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकप) के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन असफल रहे थे।

दिल्ली में एक भाजपा नेता ने नाम का खुलासा नहीं करने की शर्त कहा कि तिवारी के पास सीट बरकरार रखने की अधिक संभावना है। उन्होंने कहा कि एक छात्र नेता के रूप में कुमार के अतीत और वामपंथ से उनके जुड़ाव के चलते ‘ध्रुवीकरण प्रभाव’ की संभावना है।

कांग्रेस 2025 में दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले की इस अहम ड़ाई में अपनी छाप छोड़ने के लिए कुमार की लोकप्रियता और उनके वक्तृत्व कौशल और वाकपटुता का फायदा उठाना चाह रही है।

पूर्वी दिल्ली में आप ने अपने दलित विधायक कुलदीप कुमार को सामान्य सीट से मैदान में उतारा है जिसका विभिन्न लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले 12 आरक्षित विधानसभा क्षेत्रों के समुदाय के मतदाताओं पर असर पड़ सकता है।

पूर्वी दिल्ली सीट पर वर्ष 2019 में गौतम गंभीर ने कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली को 3.39 लाख वोट से हराकर जीत हासिल की थी, जबकि आप नेता आतिशी तीसरे स्थान पर रही थीं।

इस बार कांग्रेस और आप, दोनों मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन भाजपा को भरोसा है कि वह सभी सात सीट पर चुनाव जीतने में सफल रहेगी। भाजपा नेताओं का कहना है कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में हर सीट पर भाजपा प्रत्याशियों को मिले वोट कांग्रेस और आप के प्रत्याशियों को मिले कुल वोट से अधिक थे।

2019 के लोकसभा चुनाव में, दिल्ली में भाजपा को कुल पड़े वोट में से 56.5 फीसदी वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस को 22 फीसदी और आप को 18.1 फीसदी से संतोष करना पड़ा था।

भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा करने में जातीय समीकरणों को भी साधने का प्रयास किया है। भाजपा ने पूर्वी दिल्ली से पंजाबी नेता हर्ष मल्होत्रा, चांदनी चौक से बनिया नेता प्रवीण खंडेलवाल, दक्षिणी दिल्ली से विधायक और गुर्जर नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी, पश्चिमी दिल्ली से जाट नेता कमलजीत सहरावत और उत्तर-पश्चिम दिल्ली (आरक्षित सीट) से दलित नेता योगेन्द्र चंदोलिया को मैदान में उतारा है।

भाजपा नेताओं ने कहा कि इसने दो महिला उम्मीदवारों -सहरावत और बांसुरी स्वराज को मैदान में उतारा है और इससे अधिक महिला वोट हासिल करने में मदद मिलेगी।

दिल्ली सरकार की अब समाप्त हो चुकी आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आप सहानुभूति के माध्यम से चुनावी लाभ उठाना चाह रही है।

आप का चुनावी अभियान भी केजरीवाल की गिरफ्तारी के इर्द-गिर्द घूम रहा है। आप का ‘जेल का जवाब वोट से’ अभियान के तहत लोगों से अनुरोध किया जा रहा है कि वे केजरीवाल की गिरफ्तारी का जवाब अपने वोटों से दें।

इस महीने की शुरुआत में समाचार एजेंसी ‘पीटीआई-भाषा’ के मुख्यालय में यहां संपादकों के साथ बातचीत में दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा था, ‘‘इस समय मुझे दिल्ली के बाहर की स्थिति के बारे में नहीं पता, लेकिन मैं दिल्ली के बारे में विश्वास के साथ कह सकता हूं कि आप और केजरीवाल के प्रति लोगों में भारी सहानुभूति है। यहां तक ​​कि भाजपा का समर्थन करने वाले लोग भी महसूस कर रहे हैं कि यह अति है और ऐसा नहीं किया जाना चाहिए था।’’

आप ने तीन बार के विधायक सोमनाथ भारती को नयी दिल्ली सीट से और सहीराम पहलवान को दक्षिण दिल्ली सीट से उम्मीदवार बनाया है। आप ने पश्चिमी दिल्ली सीट से कांग्रेस के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है।

कांग्रेस ने चांदनी चौक सीट से जेपी अग्रवाल को और उत्तर-पूर्व दिल्ली सीट से भाजपा के पूर्व सांसद उदित राज को अपना उम्मीदवार बनया है।

कांग्रेस के पूर्व विधायक अखंड श्रीनिवास भाजपा में हुए शामिल

बेंगलुरु के पुलकेशीनगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक आर. अखंड श्रीनिवास मूर्ति बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी थी। फिर उन्होंने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए… Continue reading कांग्रेस के पूर्व विधायक अखंड श्रीनिवास भाजपा में हुए शामिल

हेमा मालिनी पर की गई टिप्पणी को लेकर महिला आयोग ने सुरजेवाला को भेजा नोटिस

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला द्वारा उत्तर प्रदेश के मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी पर की गई अभद्र टिप्पणी मामले में हरियाणा राज्य महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। हरियाणा राज्य महिला आयोग ने रणदीप सुरजेवाला को नोटिस भेजा है। इससे पहले चुनाव आयोग ने भी सुरजेवाला को कारण बताओ नोटिस भेजा है। जिसका… Continue reading हेमा मालिनी पर की गई टिप्पणी को लेकर महिला आयोग ने सुरजेवाला को भेजा नोटिस

दिल्ली-एनसीआर में शहरी गरीबों को वायु प्रदूषण शब्दावली की बहुत कम जानकारी: Survey

दिल्ली-एनसीआर में शहरी गरीबों के बीच वायु प्रदूषण से संबंधित शब्दों जैसे वायु गुणवत्ता सूचकांक और पार्टिकुलेट मैटर के बारे में जागरूकता “काफी” कम है। एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है।

दिसंबर 2023 से जनवरी 2024 तक किए गए अध्ययन में दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के शहरों नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम के 500 लोगों को शामिल किया गया। सर्वेक्षण के लिए, उन्हें दो समूहों, अनौपचारिक बस्तियों और मलिन बस्तियों के निवासी और औपचारिक मध्यवर्गीय बस्तियों के निवासी में वर्गीकृत किया गया था।

गैर सरकारी संगठन ‘चिंतन एनवायरमेंटल रिसर्च एंड एक्शन ग्रुप’ के सर्वेक्षण “साफ सांस” में कहा गया है, “शहरी गरीबों के बीच वायु प्रदूषण से संबंधित शब्दों के बारे में जागरूकता काफी कम थी। केवल 10 प्रतिशत लोगों को एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) और पीएम 2.5 जैसे वायु प्रदूषकों के बारे में पता था, जबकि मध्यमवर्गीय बस्तियों के 71 प्रतिशत व्यक्तियों को इसकी जानकारी थी।”

पीएम 2.5 सूक्ष्म कण होते हैं जिनका व्यास 2.5 माइक्रोमीटर से कम होता है। ये मानव केश से 100 गुना अधिक पतले होते हैं और लंबे समय तक हवा में रहते हैं। ये सांस लेने के साथ शरीर में घुसकर स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा करते हैं।

अध्ययन के निष्कर्षों में यह भी बताया गया है कि 33 प्रतिशत शहरी गरीब उत्तरदाताओं ने वाहनों को, 27 प्रतिशत ने निर्माण गतिविधियों और 20 प्रतिशत ने पराली जलाने को वायु प्रदूषण के लिए मुख्य कारण माना।

PM मोदी भ्रष्टाचार खत्म करना चाहते हैं जबकि ‘इंडिया’ गठबंधन भ्रष्टाचारियों को बचाना चाहता है: J. P. Nadda

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष J. P. Nadda ने रविवार को आरोप लगाया कि जमानत पर रिहा या जेल में बंद ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता भ्रष्ट लोगों को बचाने के लिए प्रयासरत हैं जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश से भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

नड्डा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जैसे नेता जेल में हैं जबकि सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी सहित कांग्रेस नेता जमानत पर हैं।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मोदी विकास के पक्षधर हैं और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं।

यहां एक रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि मैं भ्रष्टाचार खत्म कर दूंगा, लेकिन ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता कहते हैं भ्रष्ट लोगों को बचाओ। यही उनकी (विपक्ष की) कार्यशैली है। तमिलनाडु में द्रमुक और उसकी सहयोगी कांग्रेस भ्रष्ट है। वे सभी अपने परिवारों, वंशों और खुद को उनके भ्रष्टाचार से बचाने की कोशिश कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि देश भर में विपक्षी नेता परिवारवादी पार्टियों से हैं और अपने वंशवाद और परिवारवाद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए भ्रष्ट द्रमुक सरकार के तहत तमिलनाडु में विकास भी दांव पर है और लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए द्रमुक और उसके सहयोगियों को उखाड़ फेंकना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि यहां जो उत्साह, जोश और जीवंतता उन्होंने देखी उससे उन्हें विश्वास है कि लोग भाजपा उम्मीदवारों को संसद में भेजेंगे।

नड्डा ने द्रमुक और कांग्रेस पर तमिल संस्कृति, परंपरा और रीति-रिवाजों के खिलाफ जाने का आरोप लगाया और कहा कि इसका अंदाजा मोदी द्वारा संसद में सेंगोल की स्थापना से लगाया जा सकता है जब उन्होंने (द्रमुक और कांग्रेस) इसका विरोध किया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस लड़ाई में हम तमिल संस्कृति को पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रहे हैं जबकि वे तमिल संस्कृति को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। आपको यह समझना चाहिए।’’

नड्डा ने दावा किया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने विकास के लिए ‘लंबी छलांग’ लगाई है और भारत, जो 2019 में दुनिया की 11 वीं आर्थिक शक्ति था, मोदी के नेतृत्व में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया।

उन्होंने कहा कि जब वह तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे तो देश, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

नड्डा ने विभिन्न क्षेत्रों में भाजपा नीत सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि मोदी ने वंचित तबके पर ध्यान केंद्रित करके, महिलाओं और किसानों को सशक्त बनाकर और युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा कर भारत को मजबूत बनाया।

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी के लिए तमिलनाडु बहुत खास है। उन्होंने राज्य को कर हस्तांतरण तीन गुना और केंद्र से अनुदान सहायता चार गुना बढ़ाया। उन्होंने स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (1,650 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ) के तहत तमिलनाडु के लिए अधिक धनराशि का आवंटन सुनिश्चित किया, इसके अलावा ग्रामीण सड़कों के विकास के लिए 613 करोड़ रुपये, पेयजल के लिए 872 करोड़ रुपये, ग्रामीण विकास कार्यों के लिए 10,346 करोड़ रुपये आवंटित किए और राज्य के लिए रेलवे बजट को 7 गुना बढ़ा दिया।’’

नड्डा ने रैली में कहा, ‘‘एक तरफ हमारे पास देश और तमिलनाडु के लिए काम करने वाले प्रधानमंत्री हैं वहीं दूसरी तरफ आपके पास इंडिया गठबंधन है जो परिवार, वंशवाद बचाने के लिए काम कर रहा और केवल भ्रष्ट दलों का एक समूह है।’’

पंजाब: तरन तारन में 55 वर्षीय महिला को अर्धनग्न कर घुमाया

पंजाब के तरन तारन के वल्टोहा गांव में 55-वर्षीया एक महिला के साथ उसके बेटे के ससुराल वालों ने कथित तौर पर मारपीट की और उसे अर्धनग्न करके घुमाया।

पीड़ित महिला के बेटे ने युवती के परिजनों की इच्छा के खिलाफ उससे (युवती से) शादी की थी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पीड़िता को अर्धनग्न करके घुमाए जाने का एक कथित वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर काफी प्रचारित प्रसारित हुआ।

पुलिस ने बताया कि यह घटना 31 मार्च को हुई।

पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार जब वह अपने घर पर अकेली थी जब उसके बेटे के ससुराल वालों ने कथित तौर पर उसके साथ मारपीट और अभद्रता की।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे अर्धनग्न हालत में गांव में घुमाया गया।

पुलिस ने कहा कि पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और इस मामले में शामिल आरोपियों में से तीन की पहचान कुलविंदर कौर मणि, शरणजीत सिंह शन्नी और गुरचरण सिंह के रूप में की गई है।

शिकायत के आधार पर तीन अप्रैल को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस ने कहा कि मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

उत्तर भारत में शुरू हुई Heat Wave, जानिए दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम?

पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है तो वहीं, देश के कुछ हिस्सों में हीटवेव के हालात बने हुए है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की आशंका है।

ताइवान में 25 साल बाद आया 7.5 तीव्रता का सबसे तेज भूकंप

ताइवान के तटीय क्षेत्र में 7.2 तीव्रता के भूकंप से राजधानी ताइपे हिल गई। भूकंप के झटकों से शहर के कई हिस्सों में बिजली गुल हो गई और दक्षिणी जापान और फिलीपींस के द्वीपों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है।