संदेशखालि जाएगा भाजपा का प्रतिनिधिमंडल, NHRC भी कर सकता है दौरा

भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई की एक टीम शुक्रवार को संदेशखालि का दौरा करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जहां ग्रामीणों पर टीएमसी नेताओं के कथित अत्याचार को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

America के उप विदेश मंत्री ने भारतीय मंत्रियों व अधिकारियों से मुलाकात की

अमेरिका के उप विदेश मंत्री रिचर्ड वर्मा ने अमेरिका-भारत वैश्विक भागीदारी को प्रगाढ़ बनाने और मुक्त हिंद-प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नयी दिल्ली में भारत के वरिष्ठ मंत्रियों से मुलाकात की

लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष मनोहर जोशी का निधन

लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष मनोहर जोशी का शुक्रवार को मुंबई के पी डी हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया।

वाराणसी पहुंचे PM Modi, आज करेंगे कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को यहां अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे, जहां वह शुक्रवार को कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।

Aaj Ka Rashifal: आज 23 फरवरी, 2024 को कैसा रहेगा आपका दिन, जानें अपनी राशि का पूरा ब्‍यौरा

Aaj Ka Rashifal: आज 23 फरवरी, 2024 है। आइए जानते हैं कि मेष से मीन राशि के जातकों का दिन कैसा रहेगा। जानें आज आपका भविष्‍य फल कैसा रहेगा। आज की वाणी न वृद्धिर्बहु मन्तव्याया वृद्धिः क्षयमावहेत्।क्षयोऽपि बहु मन्तव्योयः क्षयो वृद्धिमावहेत्।। अर्थात्: जो वृद्धि भविष्य में नाश का कारण बने, उसे अधिक महत्व नहीं देना… Continue reading Aaj Ka Rashifal: आज 23 फरवरी, 2024 को कैसा रहेगा आपका दिन, जानें अपनी राशि का पूरा ब्‍यौरा

दिल्ली, गुजरात, हरियाणा में साथ चुनाव लड़ने को तैयार कांग्रेस व आप, जल्द हो सकती है घोषणा: सूत्र

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) आगामी लोकसभा चुनाव दिल्ली, गुजरात और हरियाणा में मिलकर लड़ने की तैयारी में हैं और दोनों दल जल्द ही सीट बंटवारे को लेकर घोषणा कर सकते हैं।

सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि दोनों दलों के बीच दिल्ली और कुछ अन्य राज्यों में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत अंतिम चरण में है और दोनों पक्ष जल्द ही इस बारे में घोषणा कर सकते हैं।

सूत्रों के अनुसार, दोनों दलों ने इसे लेकर सहमति जता दी है कि कौन-कौन सी सीट पर कौन दल चुनाव लड़ेगा।

आप से जुड़े सूत्रों ने बताया कि आप दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली और नयी दिल्ली लोकसभा सीट पर उम्मीदवार उतारेगी, जबकि कांग्रेस चांदनी चौक, पूर्वी दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर चुनाव लड़ेगी।

राष्ट्रीय राजधानी में सात लोकसभा सीट हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में सभी सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जीती थीं।

सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस ने आप को हरियाणा में एक और गुजरात में दो सीट देने का फैसला किया है।

सूत्रों ने बताया कि हरियाणा में आप गुरुग्राम या फरीदाबाद में से किसी एक सीट पर चुनाव लड़ सकती है, जबकि गुजरात में भरूच और भावनगर लोकसभा सीट आप के हिस्से में जा सकती हैं।

कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे दिवंगत अहमद पटेल के पुत्र और पुत्री भरूच से टिकट के दावेदार माने जा रहे हैं।

आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा था कि गठबंधन पर बातचीत में देरी हो रही है। उन्होंने अगले एक या दो दिनों में ताजा घटनाक्रम का संकेत भी दिया था।

इस महीने की शुरुआत में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने गोवा में बेनौलीम विधायक वेन्जी वीगास को दक्षिण गोवा लोकसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया था।

उन्होंने आप विधायक चैतर वसावा को भरूच लोकसभा सीट से और विधायक उमेशभाई मकवाना को भावनगर सीट से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया था।

इससे पहले, पार्टी ने असम में अपने तीन लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा की थी। डिब्रूगढ़ से मनोज धनोवर, गुवाहाटी से भाबेन चौधरी और सोनितपुर से ऋषि राज को उम्मीदवार बनाया गया था।

लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में प्रस्तावित हैं।

अदालत ने हेमंत सोरेन को बजट सत्र में शामिल होने की अनुमति देने से किया इनकार

रांची की एक विशेष अदालत ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शुक्रवार से शुरू हो रहे बजट सत्र में हिस्सा लेने की अनुमति देने से बृहस्पतिवार को इनकार कर दिया।

सोरेन को 31 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन के एक मामले में गिरफ्तार किया था। सोरेन ने धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की विशेष अदालत से बजट सत्र में हिस्सा लेने की अनुमति देने का अनुरोध किया था।

सोरेन को 13 दिन की ईडी हिरासत समाप्त होने के बाद 15 फरवरी को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारगार भेज दिया गया था।

अदालत ने इससे पहले पांच फरवरी को सोरेन को विधानसभा में चंपई सोरेन सरकार द्वारा पेश विश्वास प्रस्ताव में हिस्सा लेने की अनुमति दे दी थी।

भाजपा को कमलनाथ की जरूरत नहीं है, उनके लिए दरवाजे बंद हैं: कैलाश विजयवर्गीय

मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के अगले राजनीतिक कदम को लेकर बरकरार संशय के बीच कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता की जरूरत नहीं है और उनके लिए पार्टी के दरवाजे बंद हैं।

भाजपा के पूर्व महासचिव विजयवर्गीय कमलनाथ के उनकी पार्टी में शामिल होने की अटकलों को लेकर पूछे गये सवालों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

उन्होंने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने कहा था कि हमारी पार्टी में कमलनाथ की कोई जरूरत नहीं है और यही वजह है कि उनके लिए दरवाजे बंद हैं।’’

पिछले सप्ताह मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुल नाथ के नयी दिल्ली पहुंचने के बाद से ही अटकलें तेज हैं। हालांकि, कमलनाथ के विश्वासपात्र सज्जन सिंह वर्मा ने उनके भाजपा में शामिल होने की खबरों का खंडन किया है।

कमलनाथ के अगले राजनीतिक कदम पर संशय के बीच, उनके गढ़ मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से पार्टी के कई स्थानीय नेता बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए।

भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के संबंध में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की टिप्पणियों को लेकर पूछे गये सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता और उनके जैसे अन्य लोग हताश हैं।

विजयवर्गीय ने कहा कि वे जानते हैं कि उनका अब कोई राजनीतिक भविष्य नहीं है क्योंकि उनकी (दिग्विजय सिंह) पार्टी के नेता अनुपयोगी हो गए हैं।

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘इसलिए हताशा में वे कुछ भी कह देते हैं।’’

‘विकसित भारत’ के लिए उत्तर प्रदेश को भी विकसित बनाना होगा : CM योगी

मुख्‍यमंत्री ने इस अवसर गीडा की 650 करोड़ रुपये की अनुमानित आय वाली कालेसर आवासीय टाउनशिप योजना का लोकार्पण करने के साथ-साथ 300 करोड़ रुपये के निवेश वाली एसडी इंटरनेशनल की प्लास्टिक रिसाइक्लिंग एवं फूड पैकेजिंग कंटेनर इकाई का शिलान्यास किया। उन्होंने इसके अलावा 90 करोड़ रुपये के अन्‍य 18 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया।

PM मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- ‘राममंदिर निर्माण के बाद भी नकारात्मकता में जीने वाले लोग नफरत का रास्ता नहीं छोड़ रहे

मोदी ने आगे कहा कि ये वही लोग हैं, जिन्होंने भगवान राम के अस्तित्व पर भी सवाल उठाए और उनके मंदिर के निर्माण को लेकर रोड़े अटकाए साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘और आज जब (भगवान राम की) जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण हो चुका है, जब पूरा देश इससे खुश है तो भी नकारात्मकता में जीने वाले लोग नफरत का रास्ता छोड़ नहीं रहे हैं।’’