PM मोदी ने 2,000 से अधिक रेलवे परियोजनाओं का किया उद्घाटन, बोले- ‘जून से शुरू होगा सरकार का तीसरा कार्यकाल’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार में 27 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी।

‘विकसित भारत’ के लिए उत्तर प्रदेश को भी विकसित बनाना होगा : CM योगी

मुख्‍यमंत्री ने इस अवसर गीडा की 650 करोड़ रुपये की अनुमानित आय वाली कालेसर आवासीय टाउनशिप योजना का लोकार्पण करने के साथ-साथ 300 करोड़ रुपये के निवेश वाली एसडी इंटरनेशनल की प्लास्टिक रिसाइक्लिंग एवं फूड पैकेजिंग कंटेनर इकाई का शिलान्यास किया। उन्होंने इसके अलावा 90 करोड़ रुपये के अन्‍य 18 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया।

PM मोदी का मध्य प्रदेश दौरा, ‘CM राइज स्कूल’ का करेंगे शिलान्यास

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब पचहत्तर सौ करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को अधिकारी अभिलेख वितरित भी करेंगे जिससे कि लोगों को उनकी जमीन के अधिकार के लिए दस्तावेजी साक्ष्य उपलब्ध हो जाएंगे, साथ ही वह यहां ‘सीएम राइज स्कूल’ का शिलान्यास भी करेंगे।