PM मोदी ने 2,000 से अधिक रेलवे परियोजनाओं का किया उद्घाटन, बोले- ‘जून से शुरू होगा सरकार का तीसरा कार्यकाल’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रेलवे की 2,000 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार का तीसरा कार्यकाल ‘जून से शुरू होने से पहले’ काम की गति और पैमाने ने लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, ‘आज, 300 से अधिक जिलों के लिए 27 राज्यों में रेलवे स्टेशन के विकास का उद्घाटन किया गया है। 1500 से अधिक सड़कों, ओवरब्रिज और अंडरपास के लिए काम शुरू होगा। 40,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं चल रही हैं’।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार में 27 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी।