Bathinda के हनुमान चौक पर हुई फायरिंग, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

बठिंडा के हनुमान चौक पर अज्ञात हमालवरों ने एक शख्स को गोली मार दी। गोलीबारी की घटना सीसीटीवी में कैद हुई जिसमें देखा जा सकता है कि मोटर साइकिल पर सवार हो कर दो हमलावर आए और उन्होंने शख्स पर फायरिंग शुरू कर दी।

फिरोजपुर में पुलिस ने नशा तस्कर की 80 लाख की सम्पत्ति को किया सील

नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस की कार्रवाई जारी है। इस बीच फिरोजपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशा तस्करी के आरोपी की करीब 81 लाख की प्रॉपर्टी को सील कर दिया।

लुधियाना में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

लुधियाना में विजिलेंस विभाग की टीम ने ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों ने खुद को एडीसीपी का करीबी बताया और मर्डर केस से नाम निकलवाने के बदले 4 लाख रुपये लिए।

PM मोदी के ‘मन की बात’: गांधी जयंती के दौरान दिल्ली में रिकॉर्ड खादी की बिक्री हुई- PM नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “त्योहारों के उत्साह के बीच, मैं मन की बात की शुरुआत दिल्ली की खबरों से करना चाहता हूं। इस महीने की शुरुआत में, खादी की दिल्ली में रिकॉर्ड बिक्री देखी गई।”

आबकारी नीति मामला: मनीष सिसोदिया की जमानत याचिकाओं पर सोमवार को आएगा SC का फैसला

गौरतलब हो कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित तौर पर आबकारी नीति ‘घोटाले’ में कथित भूमिका को लेकर मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था और वह तभी से हिरासत में हैं।

PM मोदी ने मिस्र के राष्‍ट्रपति अल सिसी से की बात, इजरायल और फलस्तीन के बीच जारी युद्ध पर जताई चिंता

प्रधानमंत्री मोदी की अस सिसी से यह बातचीत उस अपील के कुछ दिन बाद हुई है जिसमें मिस्र के राष्ट्रपति ने कहा था कि विश्‍व समुदाय को गाजा संघर्ष को बढ़ने से रोकना चाहिए। उन्‍होंने कहा था कि पूरा क्षेत्र ‘टाइम बम’ पर बैठा है।

‘जम्मू कश्मीर में आतंकवाद का युग ख़त्म, पिछले चार वर्षों के दौरान घाटी में विकास के नए रास्ते खुले’- LG मनोज सिन्हा

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आगे बात करते हुए कहा कि- ‘कश्मीर की सह-अस्तित्व की विरासत भी सदियों पुरानी है, लेकिन पिछले कुछ दशकों में यह आतंकवाद से त्रस्त हो गया। लेकिन, अब कश्मीर बदल रहा है और पिछले चार वर्षों के दौरान घाटी में विकास के नए रास्ते खुले हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर के सामाजिक-आर्थिक विकास को गति मिली है।

पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना

पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को यहां खेले गए इस मैच में एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की विज्ञप्ति के अनुसार,‘‘बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने निर्धारित समय में चार ओवर कम किए थे इसके बाद मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने यह जुर्माना लगाया।’’

खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार निर्धारित समय में एक ओवर कम करने पर खिलाड़ियों पर मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।

बाबर ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और इसलिए इस मामले में औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

दुनिया भारत को संकटमोचक के रूप में देख रही है : CM योगी आदित्यनाथ

CM योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत पूरी दुनिया को शांति, सौहार्द और कल्याण की राह दिखाने वाला देश बन चुका है। दुनिया आज भारत को संकटमोचक के रूप में देख रही है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम आजादी के अमृत काल के प्रथम वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि अगले 25 साल के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने हमें पंच प्रण का विराट संकल्प दिया है; हर देशवासी इस संकल्प के साथ आगे बढ़ेगा तो निश्चित ही भारत आने वाले वर्षों में दुनिया की बड़ी ताकत के रूप में सबके सामने होगा। एक बयान के मुताबिक ये बातें शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘मेरी माटी मेरा देश- अमृत कलश यात्रा’ के राज्य स्तरीय आयोजन के दौरान कही।

मुख्यमंत्री ने इससे पहले गोमती तट स्थित वसुधा वंदन अमृत वाटिका, झूलेलाल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में लगी चित्र प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया कार्यक्रम के दौरान संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से ‘मेरी माटी मेरा देश’ पर आधारित लघु चलचित्र का प्रदर्शन किया गया। वहीं, मुख्यमंत्री ने ‘माटी को वंदन, वीरों को नमन’ कार्यक्रम में प्रदेशभर से अमृत कलश लेकर लखनऊ पहुंचे स्वयंसेवकों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार पूरा देश राष्ट्रीय आयोजनों में एकजुट होकर इसका हिस्सा बन रहा है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर देश के हर घर पर तिरंगा फहराया गया। साबरमती के तट पर 21 मार्च 2021 को जिस अमृत महोत्सव का प्रधानमंत्री मोदी ने शुभारंभ किया उसका विराट स्वरूप हमें 15 अगस्त 2023 को देखने को मिला। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के गांव-गांव, विकास खंड और नगर निकायों से अमृत कलश के जरिए मातृभूमि का वंदन और वीरों को नमन करते हुए यहां पहुंचे सभी कार्यकर्ताओं की सराहना की। उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर प्रदेश में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए इसे सराहनीय प्रयास बताया।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हर भारतीय को पंच प्रण का एक विराट संकल्प दिया है। हम आजादी के अमृत काल के प्रथम वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं। आगामी 25 साल में हमें भारत को विकसित भारत के रूप में स्थापित करना है।

उन्होंने कहा कि इन पंच प्रण को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर भारतवासी आगे बढ़े तो आने वाले समय में भारत दुनिया की बड़ी ताकत होगा। इस शक्ति के माध्यम से विश्व कल्याण एवं शांति का संदेश दिया जाएगा; हम इसी संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में भारत आज एक संकटमोचक के रूप में जाना जा रहा है। संकट के समय दुनिया के देश हमारे प्रधानमंत्री की ओर आशा भरी निगाहों से देखते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि शांति, सौहार्द और कल्याण की राह भारत से ही निकलेगी।

इस अवसर पर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक नीरज बोरा, जय देवी, आदि मौजूद थे।

दिल्ली के जैतपुर में प्रेम प्रसंग के चलते महिला की गोली मारकर हत्या

दक्षिणपूर्वी दिल्ली के जैतपुर इलाके में एक व्यक्ति ने 24 वर्षीय एक महिला की उसके घर पर मां और भाई के सामने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हमलावर ने पूजा यादव को चार गोली मारी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि हमलावर की पहचान हरियाणा के फरीदाबाद के रहनेवाले रॉकी के रूप में हुई है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, रॉकी को प्रॉपर्टी डीलर का काम करने वाले अपने बड़े भाई कृष्ण प्रधान के यादव के साथ ‘‘अवैध’’ संबंध से आपत्ति थी और उसने यादव की हत्या करने का फैसला किया।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा,’रॉकी ने बताया कि उसका बड़ा भाई शादीशुदा है और उसके चार बच्चे हैं। यादव के साथ संबंध के चलते उसकी भाभी और मां अकसर प्रधान के साथ झगड़ा करती। इसके चलते उसने यादव को मार दिया।

यादव फरीदाबाद के बसंतपुर गांव में प्रधान के कार्यालय पर काम करती थी और जैतपुर एक्सटेंशन की एकता विहार में अपने माता-पिता और छोटे भाई के साथ रहती थी। यादव ने ब्यूटी पार्लर का कोर्स किया था और सात महीने पहले प्रधान के परिवार के सदस्यों द्वारा उसके रिश्ते पर आपत्ति जताने के कारण उसने कार्यालय में नौकरी छोड़ दी थी।

यादव के भाई मनोज ने कहा,’ उसकी बहन घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रही थी और इसी दौरान हमलावर मोटरसाइकिल पर आया। मैं और मां घर के अंदर थे। जैसे ही पूजा घर में घुसी तो हमलावर ने उसपर गोली चला दी। यादव के 22 वर्षीय भाई ने हमलावर का पीछा भी किया लेकिन उसने उसपर भी बंदूक तानकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद हमलावर बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल को छोड़कर पैदल भाग गया।

पुलिस को इंजन नंबर की मदद से पता चला कि इसका मालिक नरेंदर है और उसने शुक्रवार को रॉकी को मोटरसाइकिल दी थी। पुलिस ने फरीदाबाद में रॉकी के घर छापा मारा लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद उसकी लोकेशन का पता लगाकर उसी इलाके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। यादव अविवाहित थी। उसके पिता एक निजी कंपनी में चालक की नौकरी करते हैं और छोटा भाई नोएडा की एक निजी कंपनी में काम करता है। पुलिस जांच कर रही है कि प्रधान के परिवार को कोई अन्य सदस्य तो यादव की हत्या में शामिल नहीं है।