आबकारी नीति मामला: मनीष सिसोदिया की जमानत याचिकाओं पर सोमवार को आएगा SC का फैसला

दिल्ली आबकारी नीति मामले में उच्चतम न्यायालय आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की दो अलग-अलग नियमित जमानत याचिकाओं पर सोमवार को अपना फैसला सुनाएगा।

बता दें कि न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति एस. वी. एन भट्टी की पीठ ने दोनों याचिकाओं पर 17 अक्टूबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

गौरतलब हो कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित तौर पर आबकारी नीति ‘घोटाले’ में कथित भूमिका को लेकर मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था और वह तभी से हिरासत में हैं।