अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का बयान, कहा- ‘इजरायल बेहद पीड़ित रहा है’

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी इजरायल यात्रा के बाद कहा कि, इजरायल बेहद पीड़ित रहा है लेकिन उसे गाजा में उन लोगों के कष्टों को दूर करने का अवसर तलाशना चाहिए।

Delhi Air Pollution: गुलाबी ठंड के साथ ही खराब होना शुरू हुई दिल्ली की हवा

गुलाबी ठंड के साथ अब राजधानी दिल्ली की हवा खराब होनी शुरू हो गई है। हालात ऐसे हो गए है कि लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार सुबह भी आसमान में धुंध छाई हुई थी।

शरादीय नवरात्रि का आज पांचवां दिन, मां स्कंदमाता की होती है पूजा

शारदीय नवरात्रि का आज पांचवां दिन है इस दिन नवदुर्गा के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता की पूजा होती है। स्कंदमाता चार भुजाधारी होती है और कमल के पुष्प पर विराजमान रहती है। वहीं, इनकी गोद में कार्तिकेय भी बैठे हुए है।

हरियाणा में 21 अक्टूबर को स्कूलों में छुट्टी, HSSC ग्रुप-D एग्जाम को लेकर फैसला

हरियाणा में 21 अक्टूबर को स्कूल बंद रहेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से इसको लेकर 17 जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को ऑर्डर जारी कर दिए है।

उत्तर रेलवे ने त्योहार के समय यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर 34 विशेष ट्रेन शुरू की

उत्तर रेलवे ने त्योहार के समय अपने घर जाने वाले यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर बुधवार से 34 विशेष ट्रेन शुरू की हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने Dadasaheb Phalke पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर वहीदा रहमान को बधाई दी

प्रधानमंत्री मोदी ने 69वें राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किए गए सभी कलाकारों को बुधवार को बधाई दी और कहा कि पुरस्कार से सम्मानित प्रत्येक कलाकार ने भारतीय सिनेमा में अनुकरणीय योगदान दिया है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को वरिष्ठ अभिनेत्री वहीदा रहमान को प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने लोकप्रिय कलाकारों अल्लू अर्जुन, आलिया भट्ट और कृति सैनन सहित 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अन्य विजेताओं को भी सम्मानित किया।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर की पोस्ट में कहा, “ 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित सभी लोगों को बधाई। पुरस्कार ग्रहण करने वाले प्रत्येक शख्स ने भारतीय सिनेमा में अनुकरणीय योगदान दिया है।”

उन्होंने कहा, “ मैं दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित की गईं वहीदा रहमान जी को भी विशेष रूप से बधाई देना चाहता हूं।”

वर्ष 2021 के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा अगस्त में की गई थी।

राजस्थान की जनता ने भाजपा के लिए मन बना लिया है: J. P. Nadda

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष J. P. Nadda ने बुधवार को कहा कि राजस्थान की जनता परिवर्तन चाहती है और उसने भाजपा को राज्य की सत्ता में वापस लाने का मन बना लिया है। vराजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि यहां की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है।

उल्लेखनीय है कि राज्य की सभी 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। नड्डा ने कोटा में मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘जो जोश मैं अपने कार्यकर्ताओं में देख रहा हूं, वह स्पष्ट रूप में बता रहा है कि भाजपा के प्रति राजस्थान की जनता ने अपना मन बना लिया है और उसने संकल्प लिया है कि वह राजस्थान में परिवर्तन चाहती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जनता ने कांग्रेस की भ्रष्ट गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने का निर्णय लेकर, संकल्प करके परिवर्तन करने का मन बनाया है और भाजपा को आशीर्वाद देने का भी मन बनाया है।’’

उन्होंने महिला उत्पीड़न, किसान कर्जमाफी, भ्रष्टाचार व पेपरलीक जैसे मुद्दों को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं देखता हूं कि एक तरह से राजस्थान की जनता अपने आप को ठगा महसूस करती है। राजस्थान की जनता ने आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी इस सरकार को अलविदा कहने का मन बना लिया है।’’

राज्य में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 19 हजार से ज्यादा किसानों की भूमि की नीलामी कुर्की होने का आरोप लगाते हुए नड्डा ने कहा कि इस चुनाव में जनता कांग्रेस को बखूबी जवाब देगी।

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कथित ‘लाल डायरी’ का भी जिक्र किया और कहा कि ‘‘कांग्रेस के नेता जिस तरह से लाल डायरी को लेकर बयान दे रहे हैं, वह बताता है कि वह कितनी उदासहीन हो चुकी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाजपा के पक्ष में बहुत ही उत्साह का वातावरण देख रहा हूं।’’

नड्डा ने भरोसा जताया कि कोटा संभाग की 17 में से 17 सीटें भाजपा की झोली में जाएंगी। इससे पहले नड्डा ने झालावाड़, बूंदी, कोटा शहर व देहात के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी भी मौजूद थे।

PM मोदी 20 अक्टूबर को देश की पहली Rapid Train का करेंगे उद्घाटन

गौरतलब हो कि 17 किमी लंबा गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर रैपिड रेल का उपयोग करने वाला पहला कॉरिडोर होगा। इस गलियारे की कुल लंबाई 82 किलोमीटर हैं, जिनमें से 14 दिल्ली में और 68 उत्तर प्रदेश में हैं। इस ट्रेन की रफ़्तार 160 किमी प्रति घंटे की होगी।

दिल्ली: Chemical Factory में रिसाव, इलाके में लोग बदबू से परेशान

बता दें कि नारायणा गांव में केमिकल फैक्टरी में हाइड्रो कार्बन रिसाव हो गया। जिससे गैस की बदबू चारों तरफ फैल गई।

गौरतलब हो कि अभी दो दिन पहले भी इलाके में ऐसी ही घटना हुई थी जिसके बाद लोगों ने पुलिस के समक्ष इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई थी।

महाराष्ट्र में 511 ग्रामीण कौशल विकास केंद्रों की शुरुआत करेंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र के समूचे 34 ग्रामीण जिलों में इन केंद्रों की स्थापना की जाएगी। बयान में कहा गया है कि ये केंद्र ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के वास्ते विभिन्न क्षेत्रों में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करेंगे।

बयान के अनुसार, ‘‘हर केंद्र पर कम से कम दो व्यावसायिक पाठ्यक्रम में करीब 100 युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद के तहत सूचीबद्ध उद्योग भागीदारों और एजेंसियों द्वारा प्रदान किया जा रहा है।’’