Delhi Air Pollution: गुलाबी ठंड के साथ ही खराब होना शुरू हुई दिल्ली की हवा

गुलाबी ठंड के साथ अब राजधानी दिल्ली की हवा खराब होनी शुरू हो गई है। हालात ऐसे हो गए है कि लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार सुबह भी आसमान में धुंध छाई हुई थी।

वहीं, आज सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘मध्यम’ श्रेणी में है।

बता दें कि, अभी ठंड आने में समय है लेकिन प्रदूषण का बढ़ता स्तर लोगों की परेशानियां बढ़ा रहा है। वहीं, बुधवार को कल दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI 300 से ज्यादा था जबकि, मुंडका इलाका सबसे ज्यादा प्रदूषित पाया गया वहां कल AQI 411 हो गया था।