PM मोदी 20 अक्टूबर को देश की पहली Rapid Train का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को देश की पहली रैपिड ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11:15 बजे साहिबाबाद में इस रैपिड रेल को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत करेंगे।

गौरतलब हो कि 17 किमी लंबा गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर रैपिड रेल का उपयोग करने वाला पहला कॉरिडोर होगा। इस गलियारे की कुल लंबाई 82 किलोमीटर हैं, जिनमें से 14 दिल्ली में और 68 उत्तर प्रदेश में हैं। इस ट्रेन की रफ़्तार 160 किमी प्रति घंटे की होगी।

दिल्ली मेट्रो लाइनों से जोड़ने के लिए वर्तमान में रैपिड ट्रांजिट सिस्टम का एक नेटवर्क विकसित किया जा रहा है। इससे दिल्ली और अलवर, पानीपत और मेरठ जैसे शहरों के बीच सीधा संपर्क स्थापित हो जाएगा।