‘विकसित भारत’ की परिकल्पना को साकार किया जा रहा : मुख्यमंत्री योगी

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “देवरिया मेरे लिये नया नहीं है। मैं यहां लगातार 30 वर्षो से आ रहा हूं। यहां हमलोग जिन समस्याओं को लेकर संघर्ष कर रहे थे, उसे प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में धरातल पर उतारने का कार्य किया गया। मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया गया।”

जीवन में सफलता के लिए अनुशासन बहुत जरूरी है : CM योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए अनुशासन बहुत जरूरी है।

उन्होंने कहा कि अनुशासन आत्मानुशासन से पैदा होता है और यह जीवनभर सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि इस नजरिये से युवाओं को अनुशासन का व्यावहारिक ज्ञान देने में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की महत्वपूर्ण भूमिका है।

योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के सिक्टौर (तालकंदला) में एनसीसी प्रशिक्षण अकादमी का भूमि पूजन और शिलान्यास करने के बाद यहां आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।

गोरखपुर की प्रशिक्षण अकादमी का निर्माण 10 एकड़ क्षेत्रफल में 55 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 1948 में संसद के एक अधिनियम के जरिये गठित एनसीसी युवाओं को एकता और अनुशासन के लिए प्रेरित करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा वर्दीधारी संगठन है। उन्होंने कहा कि एनसीसी को आज के युवाओं के जीवन का हिस्सा बनाना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दृष्टिकोण है और इस दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए गोरखपुर में एनसीसी प्रशिक्षण अकादमी की स्थापना की जा रही है।

योगी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति या संस्था की तरफ से प्रयास किया जाता है तो सरकार दो कदम आगे बढ़कर सहयोग करती है और एनसीसी प्रशिक्षण अकादमी के लिए गोरखपुर मुख्यालय ने ऐसा ही प्रयास किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एनसीसी ग्रुप मुख्यालय गोरखपुर में आने वाले 11 जिलों में से चार जिले सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच आकांक्षी जिले हैं और एनसीसी अकादमी में प्रशिक्षित युवा इन जिलों को विकसित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

योगी ने कहा कि प्रदेश की 56 प्रतिशत आबादी कामकाजी है और एनसीसी की यह प्रशिक्षण अकादमी यहां के युवाओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिए देश सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। देश के लिए समर्पण की भावना से ही एकता और अनुशासन का भाव आगे बढ़ता है।’’

इस अवसर पर सांसद रवि किशन ने कहा कि उत्तर प्रदेश का विकास और यहां के लोगों का भविष्य संवारने के लिए मुख्यमंत्री प्रतिदिन 18 घंटे कार्य करते हैं और उन्होंने गोरखपुर को विकास के नक्शे पर चमका दिया है।

एनसीसी के अपर महानिदेशक मेजर जनरल विजय विक्रम कुमार ने एनसीसी परिवार की तरफ से मुख्यमंत्री योगी का स्वागत किया और एनसीसी की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

प्रधानमंत्री का वाराणसी से चुनाव लड़ना काशी समेत पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात- CM योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा प्रत्याशी बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनका प्रदेशवासियों की ओर से अभिनंदन किया।

150 सीटों पर भाजपा ने फाइनल किए उम्मीदवार, 6 घंटे चली बैठक

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुवार देर रात बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। ये बैठक नई दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर में हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई ये बैठक लगभग 6 घंटे चली। सीईसी की मीटिंग में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री… Continue reading 150 सीटों पर भाजपा ने फाइनल किए उम्मीदवार, 6 घंटे चली बैठक

CM योगी ने UPP सिपाही भर्ती परीक्षा 2023 को रद्द कर दोबारा Exam कराने का दिया आदेश

बता दें कि पेपर लीक के दावों के बाद लाखों अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करने और दोबारा एग्जाम कराने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद राज्य सरकार ने इस परीक्षा को रद्द करने का आदेश दिया है साथ ही सीएम योगी ने कहा कि युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ होगी कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

CM योगी ने कैबिनेट मंत्रियों के साथ श्री राम लला के दरबार में लगाई हाजिरी

बता दें कि जनसत्ता दल के दिग्गज नेता और विधायक रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) भी आज श्री राम लला के दर्शन करने अयोध्या राम मंदिर पहुंचेंगे। साथ ही प्रतापगढ़ जिले के रामपुर खास से कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा भी राम मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंची हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार ने 7,36,437 करोड़ रुपये का बजट किया पेश

राज्य के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार को विधानसभा में बजट पेश किया। यह राज्य का अब तक का सबसे बड़ा बजट है। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राज्य के बजट का आकार 6.90 लाख करोड़ रुपये था जिसमें 32,721 करोड़ रुपये की नई योजनाएं शामिल थीं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर के प्रसिद्ध खिचड़ी मेले की शुरुआत की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यहां श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच देश-विदेश में प्रसिद्ध लोक आस्था के पर्व ‘गोरखनाथ मंदिर के खिचड़ी मेले’ की शुरुआत की।

मेले को ‘जीरो वेस्ट’ उत्सव ( शून्य अपशिष्ट मेला) बनाने तथा यहां आने वाले जरूरतमंद श्रद्धालुओं की सेवा के लिए नगर निगम के अनुष्ठान की शुरुआत रविवार सुबह गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।

योगी ने इस दौरान जरूरतमंद लोगों के बीच ऊनी वस्त्र, शॉल एवं कंबल वितरित किए और मासूम बच्चों को अपने हाथ से खिचड़ी प्रसाद परोसा। खिचड़ी मेले को लेकर नगर निगम ने गोरखनाथ मंदिर में एक अस्थायी कैम्प कार्यालय स्थापित किया है।

प्रदेश व्यापी वृहद एवं विशेष स्वच्छता अभियान शुरू करने के लिए अयोध्या रवाना होने से पूर्व नगर निगम के इस अस्थायी कैम्प कार्यालय का उद्घाटन आज सुबह मुख्यमंत्री ने किया।

इस अवसर पर उन्होंने नगर निगम की सफाई गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। योगी ने मेले को प्लास्टिक मुक्त रखने के लिये नगर निगम के द्वारा कपडे़ के बैग उपलब्ध कराने के लिए लगायी गयी ‘ऑटोमेटिक वेंडिंग’ मशीन को चालू किया।

मथुरा में खुला देश का पहला कन्या सैनिक स्कूल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया उद्घाटन

मंत्रालय ने बताया कि इस स्कूल का उद्घाटन सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में गैर सरकारी संगठनों/निजी/राज्य सरकारी विद्यालयों के साथ साझेदारी के अंतर्गत 100 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना की पहल के तहत किया गया है जिनमें से 42 विद्यालय स्थापित किए जा चुके हैं।

उत्तर प्रदेश: योगी सरकार आज पेश करेगी 2023-2024 के लिए अनुपूरक बजट

यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने इस बात पर जोर दिया कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार हुआ है और सभी के बीच निवेश का माहौल है।