‘जम्मू कश्मीर में आतंकवाद का युग ख़त्म, पिछले चार वर्षों के दौरान घाटी में विकास के नए रास्ते खुले’- LG मनोज सिन्हा

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा शनिवार को ‘इंडियन माइनोरिटी फाउंडेशन’ द्वारा ‘‘सूफीवाद और कश्मीरियत: शांति और सद्भाव का एक उदाहरण’’ विषय पर आयोजित सद्भावना सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने इस दौरान कहा कि, ‘केंद्र शासित प्रदेश में पुराने अच्छे दिन लौट आए हैं तथा हिंसा और आतंकवाद का युग खत्म हो गया है और यह अब हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि शांति और समृद्धि हमेशा बनी रहे।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आगे बात करते हुए कहा कि- ‘कश्मीर की सह-अस्तित्व की विरासत भी सदियों पुरानी है, लेकिन पिछले कुछ दशकों में यह आतंकवाद से त्रस्त हो गया। लेकिन, अब कश्मीर बदल रहा है और पिछले चार वर्षों के दौरान घाटी में विकास के नए रास्ते खुले हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर के सामाजिक-आर्थिक विकास को गति मिली है।