PM मोदी ने थल सेना दिवस पर सैन्यकर्मियों को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को थल सेना दिवस के अवसर पर सैनिकों को बधाई दी और कहा कि राष्ट्र की रक्षा करने और देश की संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने में उनका अथक समर्पण उनकी बहादुरी का प्रमाण है।

Today Weather News: दिल्ली-पंजाब, हरियाणा सहित उत्तर भारत में Cold Attack, विजिबिलिटी हुई जीरो

देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर देखने को मिल रहा है। वहीं, घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी जीरो हो गई है जिस कारण से जन-जीवन सुस्त पड़ गया है।

Delhi Schools Reopen: दिल्ली में आज से खुलेंगे सभी स्कूल, जानिए Time-Table

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार यानि कि आज से सभी स्कूल खुल जाएंगे। दिल्ली सरकार ने इसको लेकर आधिकारिक आदेश जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक सभी स्कूल सुबह 9 बजे शुरू होंगे और वहीं, शाम 5 बजे तक चलेंगे।

IND VS AFG: शिवम और यशस्वी की ताबड़तोड Fifty… सीरीज पर 2-0 से कब्जा, कप्तान रोहित शर्मा ने बनाया रिकॉर्ड

इंदौर में तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त देकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 173 रनों लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.4 ओवरों में ही 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इस मैच के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे।

दिल्ली : निजी कंपनी में कार्यरत एनआरआई महिला से दुष्कर्म, सीईओ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

दिल्ली की एक निजी कंपनी में कार्यरत एनआरआई महिला से कथित तौर पर दुष्कर्म करने के लिए कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, घटना नयी दिल्ली जिले के चाणक्यपुरी इलाके में स्थित पांच सितारा एक होटल में 14 सितंबर 2023 को हुई।

पुलिस ने बताया कि भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक ने शनिवार रात को शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ चाणक्यपुरी थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (दुष्कर्म) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि वह कंपनी में सहायक महाप्रबंधक के रूप में काम करती थी, जिसमें आरोपी सीईओ के पद पर था।

शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी उसके एक रिश्तेदार का परिचित था और उसने ही पीड़िता को नौकरी दिलाने में मदद की थी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

देश भारी अन्याय का सामना कर रहा है, इसलिए निकाल रहे हैं ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ : राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि देश ‘भारी अन्याय’ का सामना कर रहा है, इसलिये ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ निकाली जा रही है।

उन्होंने यात्रा की शुरुआत के मौके पर यह भी कहा कि एक ऐसे भविष्य का दृष्टिकोण पेश करना है, जो सद्भावना, समान भागीदारी वाला और भाईचारे से भरा हो।

राहुल गांधी ने कहा, “2004 से राजनीति में हूं। पहली बार हिंदुस्तान के एक प्रदेश गया, जहां पूरी व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। जिसे आप मणिपुर कहते थे, वो अब रहा ही नहीं।”

उन्होंने दावा किया, “देश के प्रधानमंत्री आज तक यहां लोगों के आंसू पोंछने, हाथ पकड़ने नहीं आए। शायद भाजपा, आरएसएस के लिए मणिपुर देश का हिस्सा नहीं है।”

राहुल गांधी ने कहा, “सवाल उठा था कि यात्रा शुरू कहां से होनी चाहिए? मैंने साफ कहा कि यह यात्रा मणिपुर से ही शुरू होनी चाहिए।”

उन्होंने दावा किया कि मणिपुर में जो हुआ, वो भाजपा, आरएसएस की ‘नफरत की राजनीति’ का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि देश में एकाधिकार कायम किया जा रहा है और बड़े पैमाने पर कारोबार बंद हो गए हैं तथा भयंकर बेरोजगारी है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, “भारत भारी अन्याय का सामना कर रहा है और इसलिए यह यात्रा जरूरी है।”

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ”हम अपने मन की बात नहीं बताना चाहते, हम आपके मन की बात सुनना चाहते हैं।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर के प्रसिद्ध खिचड़ी मेले की शुरुआत की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यहां श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच देश-विदेश में प्रसिद्ध लोक आस्था के पर्व ‘गोरखनाथ मंदिर के खिचड़ी मेले’ की शुरुआत की।

मेले को ‘जीरो वेस्ट’ उत्सव ( शून्य अपशिष्ट मेला) बनाने तथा यहां आने वाले जरूरतमंद श्रद्धालुओं की सेवा के लिए नगर निगम के अनुष्ठान की शुरुआत रविवार सुबह गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।

योगी ने इस दौरान जरूरतमंद लोगों के बीच ऊनी वस्त्र, शॉल एवं कंबल वितरित किए और मासूम बच्चों को अपने हाथ से खिचड़ी प्रसाद परोसा। खिचड़ी मेले को लेकर नगर निगम ने गोरखनाथ मंदिर में एक अस्थायी कैम्प कार्यालय स्थापित किया है।

प्रदेश व्यापी वृहद एवं विशेष स्वच्छता अभियान शुरू करने के लिए अयोध्या रवाना होने से पूर्व नगर निगम के इस अस्थायी कैम्प कार्यालय का उद्घाटन आज सुबह मुख्यमंत्री ने किया।

इस अवसर पर उन्होंने नगर निगम की सफाई गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। योगी ने मेले को प्लास्टिक मुक्त रखने के लिये नगर निगम के द्वारा कपडे़ के बैग उपलब्ध कराने के लिए लगायी गयी ‘ऑटोमेटिक वेंडिंग’ मशीन को चालू किया।

मिलिंद देवड़ा के कांग्रेस छोड़ने पर BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कसा तंज, बोले-‘राहुल गांधी को Congress जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए

देवड़ा, जिन्हें हाल ही में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का संयुक्त कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया था, ने दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट पर दावा करने वाली उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना पर अस्वीकृति जाहिर की थी।

‘पोंगल का पर्व ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की राष्ट्र भावना को दर्शाता है’- PM मोदी

जिसे थाई पोंगल भी कहा जाता है, तमिल लोगों की तरफ से मनाए जाने वाला प्रमुख उत्सव है। खासतौर पर तमिलनाडु में मनाए जाने वाला ये त्योहार मकर संक्रांति और लोहड़ी जैसे त्योहारों की तरह पूरे भारत में मनाया जाता है। पोंगल उत्सव 18 जनवरी को खत्म होगा।

कूड़ा बीनने वाली बिहुला बाई को VHP ने दिया अयोध्या का न्योता, भावुक करने वाली है उनकी कहानी

उन्होंने कहा कि ‘मैं अयोध्या से राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का निमंत्रण पाकर बहुत खुश हूं, हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारे लिए कभी निमंत्रण आएगा। मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं बुढ़ापे में अयोध्या जाउंगी’ ।