‘पोंगल का पर्व ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की राष्ट्र भावना को दर्शाता है’- PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पोंगल मनाने के लिए मत्स्य राज्य मंत्री एल. मुरुगन के आवास पहुंचे।

समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “पोंगल का पर्व भी एक ऐसी ही पर्व है जो ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की राष्ट्र भावना को दर्शाता है। श्री अन्न के उत्पादन से हमारे देश के तीन करोड़ से अधिक छोटे किसान जुड़े हुए हैं। हम श्री अन्न को बढ़ावा देते हैं, तो सीधे-सीधे ये तीन करोड़ किसानों का भला होता है।”


पोंगल, जिसे थाई पोंगल भी कहा जाता है, तमिल लोगों की तरफ से मनाए जाने वाला प्रमुख उत्सव है। खासतौर पर तमिलनाडु में मनाए जाने वाला ये त्योहार मकर संक्रांति और लोहड़ी जैसे त्योहारों की तरह पूरे भारत में मनाया जाता है। पोंगल उत्सव 18 जनवरी को खत्म होगा।