कूड़ा बीनने वाली बिहुला बाई को VHP ने दिया अयोध्या का न्योता, भावुक करने वाली है उनकी कहानी

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश भर में निमंत्रण पत्र दिया जा रहा है | विश्व हिन्दू परिषद ने अब छत्तीसगढ़ की एक कूड़ा-कचरा बीनने वाली वृद्ध महिला को भी राम लला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया है।

राम मंदिर के लिए कचरा बेचकर अपनी आधी कमाई दान दी थी

वृद्ध महिला का नाम बिहुला बाई है जो कि कूड़ा-कचरा बीन कर अपना जीवन यापन करती हैं। बता दें कि यह मामला एक साल पहले का है जब उन्होंने अपनी कमाई का आधा हिस्सा राम मंदिर को दान कर दिया था। दरअसल, एक साल पहले जब श्री राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण का कार्य चल रहा था, तब दिन भर कचरा बीनकर 40 से 50 रुपए कमा कर अपना गुजारा करने वाली बिहुला बाई ने 20 रुपए राम मंदिर निर्माण के लिए दान में दे दिए थे।

विश्व हिन्दू परिषद ने भगवान श्री राम के प्रति बिहुला बाई की आस्था को देखते हुए उन्हें प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने और राम लला के दर्शन करने के लिए अयोध्या आने का न्योता दिया है।

बिहुला बाई ने अपना यह किस्सा बताते हुए कहा कि कचरा बीनकर जो पैसे मिले थे उसमें से 20 रुपए उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए दान में दे दिए थे। उन्होंने कहा कि ‘मैं अयोध्या से राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का निमंत्रण पाकर बहुत खुश हूं, हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारे लिए कभी निमंत्रण आएगा। मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं बुढ़ापे में अयोध्या जाउंगी’ ।