कांग्रेस को बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हुए पूर्व सीएम अशोक चव्हाण

कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने भाजपा का दामन थाम लिया है. मुंबई में भाजपा कार्यालय में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रकांत बावनकुले की मौजूदगी में वे बीजेपी में शामिल हुए है. इसके साथ ही कांग्रेस के पूर्व एमएलसी अमर रजुरकर ने भी… Continue reading कांग्रेस को बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हुए पूर्व सीएम अशोक चव्हाण

दिल्ली में AAP 6 लोकसभा सीटों पर लड़ना चाहती है, कांग्रेस को एक सीट का प्रस्ताव- संदीप पाठक

आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को कहा कि वह 2024 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली में छह सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। उसने कांग्रेस को सिर्फ एक सीट देने की पेशकश की है।

शंभू बॉर्डर पर किसानों पर छोड़े गए आंसू गैस के गोले, अफरा-तफरी मची

Farmer Protest : किसान दिल्ली की सीमा तक पहुंच गए है. वहीं, दिल्ली पुलिस भी उन्हें रोकने के प्रयासों में लगी हुई है. दिल्ली की सीमाओं को सील कर दिया गया है. ताकि कोई भी किसान दिल्ली में प्रवेश ना कर सके है. लेकिन इस बीच यह जानकारी भी सामने आई है कि पंजाब से… Continue reading शंभू बॉर्डर पर किसानों पर छोड़े गए आंसू गैस के गोले, अफरा-तफरी मची

PM मोदी ने हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली वाली ‘पीएम सूर्य घर’ योजना की घोषणा की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागरिकों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करने के लिए मंगलवार को ‘पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना’ की घोषणा की।

किसानों का प्रदर्शन मार्च, हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े

किसानों के ‘दिल्ली चलो’ विरोध मार्च में शामिल युवाओं के एक समूह ने मंगलवार को अंबाला में शंभू बॉर्डर पर लगाए गए बैरिकेड को तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।

‘मैं भाजपा में शामिल हो रहा हूं, आज मेरे नए राजनीतिक करियर की शुरुआत है’- अशोक चव्हाण

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने मंगलवार को कहा कि वह सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होंगे। बता दें कि, चव्हाण ने सोमवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

हाल के वर्षों में भारत और कतर के बहुआयामी संबंध सभी क्षेत्रों में गहरे हुए हैं : प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत और कतर के बीच ऐतिहासिक रूप से घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं और हाल के वर्षों में दोनों देशों के बहुआयामी संबंध सभी क्षेत्रों में गहरे हुए हैं।

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और कतर की आधिकारिक यात्रा पर रवाना होने से पहले मोदी ने एक बयान में यह भी कहा कि पिछले नौ वर्षों में व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा एवं शिक्षा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में यूएई के साथ भारत का सहयोग कई गुना बढ़ा है।

यह यूएई की प्रधानमंत्री मोदी की सातवीं और 2014 के बाद से कतर की दूसरी यात्रा होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत और कतर के बीच ऐतिहासिक रूप से घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। हाल के वर्षों में, हमारे बहुआयामी संबंध उच्च स्तरीय राजनीतिक आदान-प्रदान, दोनों देशों के बीच बढ़ते व्यापार और निवेश, हमारी ऊर्जा साझेदारी को मजबूत करने और संस्कृति एवं शिक्षा में सहयोग सहित सभी क्षेत्रों में गहरे हुए हैं।’’

कतर को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की यह टिप्पणी अहम मानी जा रही है क्योंकि कतर ने जेल में बंद भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों को रिहा कर दिया है और उनमें से सात सोमवार को स्वदेश लौट आए। इसे भारत के लिए एक बड़ी कूटनीतिक जीत के रूप में देखा जा रहा है जो कतर की अदालत द्वारा उन्हें मौत की सजा सुनाए जाने के लगभग साढ़े तीन महीने बाद मिली है। इन लोगों की मौत की सजा को बाद में जेल की सजा में बदल दिया गया था।

प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की दो दिवसीय यात्रा के समापन के बाद 14 फरवरी को कतर की राजधानी दोहा पहुंचेंगे।

उन्होंने कहा कि अबू धाबी में वह संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मिलने तथा दोनों देशों की व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर व्यापक विचार-विमर्श करने के लिए उत्सुक हैं।

मोदी ने कहा कि उन्हें हाल ही में गुजरात में नाहयान की मेजबानी करने का सौभाग्य मिला, जहां वह वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 में मुख्य अतिथि थे।

उन्होंने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम के निमंत्रण पर वह 14 फरवरी को दुबई में विश्व सरकार शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं की सभा को संबोधित करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद के साथ मेरी चर्चा दुबई के साथ हमारे बहुआयामी संबंधों को मजबूत करने पर केंद्रित होगी।’’

यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का भी उद्घाटन करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘बीएपीएस मंदिर सद्भाव, शांति और सहिष्णुता के उन मूल्यों के प्रति एक स्थायी समर्पण होगा, जिसे भारत और यूएई दोनों साझा करते हैं।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह अबू धाबी में एक विशेष कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित भी करेंगे।

उन्होंने कहा कि वह कतर में शेख तमीम बिन हमद अल थानी से मिलने के लिए उत्सुक हैं ।

मोदी ने कहा कि उनके नेतृत्व में कतर जबरदस्त विकास और परिवर्तन का गवाह बन रहा है।

उन्होंने कहा कि दोहा में 800,000 से अधिक भारतीय समुदाय की मजबूत उपस्थिति हमारे लोगों से लोगों के बीच मजबूत संबंधों का प्रमाण है।

दिल्ली में ठंड से राहत, न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस किया गया दर्ज

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोगों को ठंड से कुछ हद तक रहत मिली है। मंगलवार को सुबह पारा 11 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया और शहर के कुछ हिस्सों में थोड़ी धुंध छाई रही। आईएमडी के अनुसार सुबह 8:30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 97 प्रतिशत दर्ज की गई। आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे… Continue reading दिल्ली में ठंड से राहत, न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस किया गया दर्ज

कांग्रेस छोड़ने के बाद बीजेपी में शामिल हो सकते हैं अशोक चव्हाण

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के कार्यालय के अनुसार, उनकी कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की संभावना है। अशोक चव्हाण ने सोमवार को कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। सूत्रों… Continue reading कांग्रेस छोड़ने के बाद बीजेपी में शामिल हो सकते हैं अशोक चव्हाण

उच्चतम न्यायालय ने तेजस्वी यादव के खिलाफ मानहानि की शिकायत खारिज की

उच्चतम न्यायालय ने उस कथित टिप्पणी को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ दायर मानहानि की शिकायत खारिज कर दी जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘‘केवल गुजराती ही ठग हो सकते हैं।’’

न्यायमूर्ति ए एस ओका और न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां की पीठ ने इस बात पर गौर करने के बाद यादव को राहत दी कि उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया है।

पीठ ने कहा, ‘‘हमने शिकायत खारिज कर दी है।’’

न्यायालय ने 29 जनवरी को यादव को उनकी यह कथित टिप्पणी वापस लेते हुए ‘‘एक उपयुक्त बयान’’ दाखिल करने का निर्देश दिया था।

तेजस्वी ने अपनी कथित टिप्पणी ‘‘केवल गुजराती ही ठग हो सकते हैं’’ को वापस लेते हुए शीर्ष न्यायालय में 19 जनवरी को एक हलफनामा दाखिल किया था।

इससे पहले, शीर्ष अदालत ने राजद नेता की याचिका पर सुनवाई करते हुए आपराधिक मानहानि शिकायत में कार्यवाही पर रोक लगा दी थी और इसे अहमदाबाद की अदालत में दायर करने वाले गुजरात के निवासी को नोटिस जारी किया था।

गुजरात की अदालत ने अगस्त में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 202 के तहत यादव के खिलाफ प्रारंभिक जांच की थी और एक स्थानीय व्यवसायी एवं कार्यकर्ता हरेश मेहता द्वारा दायर शिकायत पर उन्हें समन जारी करने के लिए पर्याप्त आधार पाया था।

शिकायत के अनुसार, तेजस्वी ने मार्च 2023 में पटना में मीडिया से कहा था, ‘‘वर्तमान स्थिति में केवल गुजराती ही ठग हो सकते हैं और उनकी धोखाधड़ी माफ कर दी जाएगी।’’

मेहता ने दावा किया था कि तेजस्वी की टिप्पणियों ने सभी गुजरातियों को बदनाम किया है।