शंभू बॉर्डर पर किसानों पर छोड़े गए आंसू गैस के गोले, अफरा-तफरी मची

शंभू बॉर्डर पर किसानों पर छोड़े गए आंसू गैस के गोले, अफरा-तफरी मची

Farmer Protest : किसान दिल्ली की सीमा तक पहुंच गए है. वहीं, दिल्ली पुलिस भी उन्हें रोकने के प्रयासों में लगी हुई है. दिल्ली की सीमाओं को सील कर दिया गया है. ताकि कोई भी किसान दिल्ली में प्रवेश ना कर सके है. लेकिन इस बीच यह जानकारी भी सामने आई है कि पंजाब से और 5000 किसानों का जत्था दिल्ली के लिए रवाना हो गया है.

किसानों पर छोड़े गए आंसू गैस के गोले

वहीं, किसान दिल्ली की सीमा पर इक्कठा होना शुरू हो गए है. जहां, पुलिस और किसानों के बीच झड़प भी हो गई. हालात बेकाबू होता देख पुलिस ने ड्रोन की मदद से किसानों पर आंसू गैस के गोले भी दागे। जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई .

जाम हुई दिल्ली

किसानों के दिल्ली कूच के चलते दिल्ली में भारी जाम की स्थिती बन गई है. इससे आम लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांगों को लेकर आंदोलन करने दिल्ली जा रहे हैं.

वार्ता में नहीं बनी सहमति

Farmer Protest – वहीं, किसानों और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के बीच सोमवार देर रात वार्ता भी हुई. लेकिन इसमें कुछ मुद्दों पर सहमति नहीं बन सकी. वहीं, किसानों का कहना है कि उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी चाहते थे.