कांग्रेस को बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हुए पूर्व सीएम अशोक चव्हाण

कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने भाजपा का दामन थाम लिया है. मुंबई में भाजपा कार्यालय में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रकांत बावनकुले की मौजूदगी में वे बीजेपी में शामिल हुए है. इसके साथ ही कांग्रेस के पूर्व एमएलसी अमर रजुरकर ने भी भाजपा की सदस्यता ली.

सोमवार को दिया था इस्तीफा

बता दें कि अशोक चव्हाण ने सोमवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. इसके साथ ही विधायक पद से भी त्याग पत्र दे दिया था. वहीं, आज सुबह उन्होंने भाजपा में जाने की पुष्टि भी कर दी थी. जिसके बाद अब वे भाजपा में शामिल हो गए हैं.

मुख्यमंत्री भी रहे चुके हैं अशोक चह्वाण

बता दें कि अशोक चह्वाण दिसंबर 2008 से नवंबर 2010 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. दिसंबर 2008 में मुंबई आतंकी हमले के बाद जब विलासराव देशमुख को सीएम पद से हटाया गया, तब चह्वाण ने पद संभाला था.