दक्षिण दिल्ली में सांड के हमले में एक व्यक्ति की मौत

दक्षिण दिल्ली के तिगड़ी इलाके में शुक्रवार सुबह एक सांड के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि सांड एक व्यक्ति पर हमला कर रहा है। व्यक्ति की पहचान खानपुर में रहने वाले सुभाष कुमार झा (42) के रूप में हुई है।

वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि आसपास खड़े लोग सांड के हमले के दौरान झा को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना पूर्वाह्ल करीब 11 बजकर 45 मिनट पर देवली मोड़ के पास हुई।

उन्होंने बताया कि झा को पास के बत्रा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चोटों के चलते वहां उनकी मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम के बाद झा का शव उनके परिवार को सौंप दिया गया।

Delhi Metro Phase 4: दिल्ली सरकार का बड़ा एलान, तीन कॉरिडोर को मिलेगी रफ्तार

केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और डीएमआरसी (DMRC) के बीच दिल्ली मेट्रो के फेज 4 के तीन कॉरिडोर को लेकर एमओयू साइन करने को सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंजूरी दी है। इस मंजूरी के बाद निर्माण कार्य में तेजी आएगी।

दिल्ली: पटेल नगर में मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतरे

डीसीपी रेलवे केपीएस मल्होत्रा का कहना है, ”ट्रैक पर किसी व्यक्ति के हताहत होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। बचाव अभियान जारी है।”

Delhi: जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में गिरा पंडाल, हादसे में 8 लोग जख्मी

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शनिवार को एक पंडाल गिर गया। स्टेडियम के गेट नंबर 2 के पास बने लॉन हेंगर का हिस्सा गिर गया जिसमे 8 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Delhi: लाल किला पर्यटकों के लिए अस्थायी रूप से बंद

किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस और अर्द्धसैन्य बलों की तैनाती के बीच भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि ऐतिहासिक लाल किला परिसर को सुरक्षा कारणों से पर्यटकों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

अदालत ने दिल्ली सरकार को कोविड-19 पीड़ित के परिजन को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया

दिल्ली उच्च न्यायालय ने शहर सरकार को उस व्यक्ति के परिजन को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया है, जो कोरोना वायरस से संक्रमित था और जिसकी कोविड-19 की जटिलताओं के कारण मृत्यु हो गई थी।

उच्च न्यायालय ने शहर सरकार की इस दलील को स्वीकार करने से इनकार कर दिया कि मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना था और व्यक्ति की मृत्यु आरटी-पीसीआर रिपोर्ट में संक्रमित होने की बात सामने आने के एक महीने बाद हुई थी और इसलिए, उक्त व्यक्ति का परिवार मुख्यमंत्री कोविड​​-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना (एमसीपीएएसवाई) के तहत मुआवजे का हकदार नहीं है।

अदालत ने अस्पताल की इस रिपोर्ट पर गौर किया कि याचिकाकर्ता के पति को कोविड​​-19 हुआ था और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 19 जून, 2021 को मृत्यु होने तक वह अस्पताल में ही थे।

न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद ने कहा, ‘‘मृत्यु संबंधी रिपोर्ट स्पष्ट रूप से इंगित करती है कि उक्त व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित था और उसे कोविड-19 के दुष्परिणामों का सामना करना पड़ा, उसकी स्थिति में कभी सुधार नहीं हुआ और अंततः 19 जून, 2021 को उसकी मृत्यु हो गई। सिर्फ इसलिए कि मृत्यु का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया गया है, इसका मतलब यह नहीं है कि याचिकाकर्ता के पति की मृत्यु कोविड​​-19 से उत्पन्न जटिलताओं के कारण नहीं हुई।’’

अदालत एक महिला की याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें उसने 2021 में अपने पति की कोविड​​-19 से मृत्यु के लिए एमसीपीएएसईवाई के तहत मुआवजा जारी करने के लिए राज्य प्राधिकारियों को निर्देश देने का अनुरोध किया था।

भाजपा सरकार ईडी के छापों से आप नेताओं को डराने की कर रही है कोशिश: आतिशी

दिल्ली की मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार आप के नेताओं पर ईडी की छापेमारी के जरिए पार्टी को ‘‘डराने और चुप कराने’’ की कोशिश कर रही है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धन शोधन… Continue reading भाजपा सरकार ईडी के छापों से आप नेताओं को डराने की कर रही है कोशिश: आतिशी

Delhi: पंजाबी बाग में व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या

पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति ने 30 वर्षीय व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार यह घटना रविवार और सोमवार की मध्यरात्रि को हुई।

Delhi: R.K पुरम स्थित एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, कराया गया खाली

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के आर. के. पुरम स्थित एक निजी स्कूल को बम विस्फोट की धमकी मिली है। पुलिस ने बताया कि स्कूल परिसर को तत्काल खाली करा लिया गया और तलाशी अभियान शुरू किया गया।

दिल्ली के उपराज्यपाल ने आईएसटीएम भवन के निर्माण के वास्ते पेड़ों को अन्यत्र लगाने की अनुमति दी

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने यहां पुराने जेएनयू कैंपस में सचिवालय प्रशिक्षण एवं प्रबंध संस्थान (आईएसटीएम) के भवन के निर्माण के लिए 134 पेड़ों को अन्य स्थान पर लगाने की अनुमति दे दी है। राजनिवास के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस परियोजना के वास्ते दो पेड़ों की कटाई की भी अनुमति दी गयी है। उन्होंने बताया कि इन पेड़ों को अन्यत्र लगाने के अलावा क्षतिपूर्ति के तौर पर 76.38 लाख रुपये की लागत से और 1340 (नये) पेड़ लगाये जायेंगे।

वन एवं वन्यजीव विभाग ने सक्सेना को बताया कि देशी प्रजातियों के 134 पेड़ों में से 132 को पुराने जेएनयू से हटाकर महरौली में लगाया जाएगा तथा विदेशी प्रजातियों के दो पेड़ों की क्षतिपूर्ति करने का भी प्रस्ताव है।

अधिकारियों ने बताया कि पेड़ों को अन्यत्र ले जाने/लगाने और उनकी कटाई के एवज में एक के बदले दस के अनुपात से क्षतिपूर्ति पौधरोपण किया जाएगा। इसके तहत आईएसटीएम बदरपुर में एनटीपीसी, इको पार्क में 1.40 एकड़ क्षेत्र में कुल 1340 पौधे रोपेगा।