Delhi Metro Phase 4: दिल्ली सरकार का बड़ा एलान, तीन कॉरिडोर को मिलेगी रफ्तार

केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और डीएमआरसी (DMRC) के बीच दिल्ली मेट्रो के फेज 4 के तीन कॉरिडोर को लेकर एमओयू साइन करने को सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंजूरी दी है। इस मंजूरी के बाद निर्माण कार्य में तेजी आएगी।

बता दें कि, यह तीनों मेट्रो कॉरिडोर 65.20 किलोमीटर लंबा होगा और इसमें 45 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। इसमें जनकपुरी वेस्ट से रामकृष्ण आश्रम, दिल्ली एयरोसिटी से तुगलकाबाद स्टेशन और मजलिस पार्क से मौजपुर कॉरिडोर शामिल है।

वहीं, आपको बता दें कि, फेज 4 के तहत अभी तीन कॉरिडोर को केंद्र सरकार की मंजूरी नहीं मिली है।