दिल्ली के उपराज्यपाल ने आईएसटीएम भवन के निर्माण के वास्ते पेड़ों को अन्यत्र लगाने की अनुमति दी

 दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने यहां पुराने जेएनयू कैंपस में सचिवालय प्रशिक्षण एवं प्रबंध संस्थान (आईएसटीएम) के भवन के निर्माण के लिए 134 पेड़ों को अन्य स्थान पर लगाने की अनुमति दे दी है। राजनिवास के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस परियोजना के वास्ते दो पेड़ों की कटाई की भी अनुमति दी गयी है। उन्होंने बताया कि इन पेड़ों को अन्यत्र लगाने के अलावा क्षतिपूर्ति के तौर पर 76.38 लाख रुपये की लागत से और 1340 (नये) पेड़ लगाये जायेंगे।

वन एवं वन्यजीव विभाग ने सक्सेना को बताया कि देशी प्रजातियों के 134 पेड़ों में से 132 को पुराने जेएनयू से हटाकर महरौली में लगाया जाएगा तथा विदेशी प्रजातियों के दो पेड़ों की क्षतिपूर्ति करने का भी प्रस्ताव है।

अधिकारियों ने बताया कि पेड़ों को अन्यत्र ले जाने/लगाने और उनकी कटाई के एवज में एक के बदले दस के अनुपात से क्षतिपूर्ति पौधरोपण किया जाएगा। इसके तहत आईएसटीएम बदरपुर में एनटीपीसी, इको पार्क में 1.40 एकड़ क्षेत्र में कुल 1340 पौधे रोपेगा।