Delhi: उपराज्यपाल ने केंद्रीय गृह सचिव को लिखी चिट्ठी, कही ये बात

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने केंद्रीय गृह सचिव को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने चिट्ठी में दिल्ली सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए है। उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार पर कोर्ट को गुमराह करने का जिक्र चिट्ठी में किया है।

दिल्ली के उपराज्यपाल ने आईएसटीएम भवन के निर्माण के वास्ते पेड़ों को अन्यत्र लगाने की अनुमति दी

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने यहां पुराने जेएनयू कैंपस में सचिवालय प्रशिक्षण एवं प्रबंध संस्थान (आईएसटीएम) के भवन के निर्माण के लिए 134 पेड़ों को अन्य स्थान पर लगाने की अनुमति दे दी है। राजनिवास के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस परियोजना के वास्ते दो पेड़ों की कटाई की भी अनुमति दी गयी है। उन्होंने बताया कि इन पेड़ों को अन्यत्र लगाने के अलावा क्षतिपूर्ति के तौर पर 76.38 लाख रुपये की लागत से और 1340 (नये) पेड़ लगाये जायेंगे।

वन एवं वन्यजीव विभाग ने सक्सेना को बताया कि देशी प्रजातियों के 134 पेड़ों में से 132 को पुराने जेएनयू से हटाकर महरौली में लगाया जाएगा तथा विदेशी प्रजातियों के दो पेड़ों की क्षतिपूर्ति करने का भी प्रस्ताव है।

अधिकारियों ने बताया कि पेड़ों को अन्यत्र ले जाने/लगाने और उनकी कटाई के एवज में एक के बदले दस के अनुपात से क्षतिपूर्ति पौधरोपण किया जाएगा। इसके तहत आईएसटीएम बदरपुर में एनटीपीसी, इको पार्क में 1.40 एकड़ क्षेत्र में कुल 1340 पौधे रोपेगा।

दिल्ली: LG वी के सक्सेना दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार रोधी पोर्टल की करेंगे शुरुआत

बयान के मुताबिक, उपराज्यपाल सतर्कता शिकायत सूचना प्रबंधन प्रणाली (वीसीआईएमएस) पोर्टल की शुरुआत 21 सितंबर को करेंगे। इसके मुताबिक यह बिना आमने-सामने आए शिकायत प्रणाली होगी और शिकायतकर्ता की गोपनीयता कायम रखी जाएगी।

Delhi: LG ने की घोषणा, सरकार से जुड़े दफ्तरों में 14 अप्रैल को अवकाश घोषित

दिल्ली में डॉ भीम राव अंबेडर की जंयती के अवसर पर 14 अप्रैल को अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिसका आदेश राजधानी के LG ने जारी किया है। बता दें हाल ही में जारी हुए आदेश के तहत सभी सरकारी कार्यालयों, स्वायत्त निकायों और सार्वजनिक उपक्रमों में अवकाश घोषित किया है।

महिलाओं को LG का तोहफा, दिल्ली में सभी सब रजिस्ट्रार महिलाएं होंगी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब सब-रजिस्ट्रार के पद पर केवल महिलाएं होंगी, क्योंकि LG वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को महिला अधिकारियों की नियुक्ति का निर्देश दिया है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को इस पद पर महिला अधिकारियों की तैनाती का निर्देश दिया है। इस कदम का मतलब यह… Continue reading महिलाओं को LG का तोहफा, दिल्ली में सभी सब रजिस्ट्रार महिलाएं होंगी