दिल्ली: कांग्रेस नेताओं ने LG से मुलाकात करके कोचिंग हादसे की जांच में तेजी लाने की मांग की

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा, "राजेंद्र नगर में जो इंसिडेंट हुआ था, उससे हमने अवगत भी कराया और उसमें जो सीबीआई की इंक्वायरी जो चल रही है, उसे तेज करने के लिए और जो असली कल्प्रिट्स हैं क्योंकि ये केवल एक घटना नहीं है।

Aug 9, 2024 - 10:21
 17
दिल्ली: कांग्रेस नेताओं ने LG से मुलाकात करके कोचिंग हादसे की जांच में तेजी लाने की मांग की
Advertisement
Advertisement

दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने बीते गुरुवार को उप-राज्यपाल वी.के. सक्सेना से मुलाकात की। कांग्रेस नेताओं ने मांग की कि राजेंद्र नगर कोचिंग हादसे की सीबीआई जांच में तेजी लाई जाए।

इसके अलावा नेताओं ने भलस्वा और दूसरी डेयरियों के अवैध कंस्ट्रक्शन पर लटकी 'बुलडोजर' की तलवार पर भी चर्चा की और एलजी को ज्ञापन सौंपा।

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने एमसीडी की अनदेखी की वजह से पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में हुई मां-बच्चे की मौत की जांच में भी तेजी लाने की मांग की।

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा, "राजेंद्र नगर में जो इंसिडेंट हुआ था, उससे हमने अवगत भी कराया और उसमें जो सीबीआई की इंक्वायरी जो चल रही है, उसे तेज करने के लिए और जो असली कल्प्रिट्स हैं क्योंकि ये केवल एक घटना नहीं है। इसमें स्पष्ट रूप से कहा है कि सिर्फ राजेंद्र नगर की घटना को सिर्फ राजेंद्र नगर तक सीमित करके नहीं देखा जाना चाहिए। बल्कि दिल्ली में और भी जगह राजेंद्र नगर जैसी जगहें है, उन्हें भी जांच के दायरे में लिया जाना चाहिए। इसके साथ-साथ भल्स्वा डेयरी और अन्य जो डेरियां हैं । उनके उपर जिस तरह से तलवार लटकी है। माननीय हाईकोर्ट ने जो आदेश दिया है कि ऐसी जो डेयरी हैं, उन्हें शिफ्ट किया जाए और वहां पर जो अनऑथराइज्ड कंस्ट्रक्शन हैं, उनको वहां पर खत्म किया जाए। हमने माननयी एलजी साहब से कहा है कि इस मामले को देखा जाए।

 अनऑथराइज्ड कंस्ट्रक्शन एक दिन की नहीं है, हमारे डेयरी वाले भाई भी इस बात के लिए सहमत हैं, जो पशु हैं, उन्हें अच्छी कंडिशन में रखा जाना चाहिए तो वो तैयार हैं कि उन्हें कहीं और शिफ्ट किया जा सकता है, लेकिन जो कंस्ट्रक्शन है, जो लोगों ने वहां पर मकान बना लिया है, उनको वहां पर जगह जी जा सके। माननीय एलजी साहब ने कहा है कि हम बात करेंगे औऱ कुछ नई पॉलिसी लाने की कोशिश करेंगे।"

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow