NSA डोभाल ने नेतन्याहू से गाजा में जारी युद्ध और मानवीय सहायता पर चर्चा की

हमास के नेतृत्व वाले आतंकवादियों ने दक्षिणी इजराइल पर सात अक्टूबर, 2023 को हमला कर दिया था जिसमें करीब 1,200 लोगों की मौत हो गई थी और उसने 250 लोगों को बंधक बना लिया था। हमास की कैद में अब भी करीब 100 बंधकों के होने का अनुमान है।

क्या है टू स्टेट सॉल्यूशन, इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जंग ऐसे होगी खत्म

विश्व इस वक्त दो धुरी में बँटा हुआ है। इजरायल और हमास के बीच की जंग अब सिर्फ दो समुदायों या देशों का मसला नहीं रह गया है बल्कि इस युध्द में अब कई देशों की भागीदारी दिखाई देने लगी है। अंदेशा तो यह भी लगाया जाने लगा है कि कहीं यह युध्द विश्व युध्द… Continue reading क्या है टू स्टेट सॉल्यूशन, इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जंग ऐसे होगी खत्म

इजरायली सेना ने लेबनान बॉर्डर पर मर्कवा टैंक से किया युद्धाभ्यास

ईरान से फंडिग लेने वाला हमास का साथी हिज्बुल्लाह लेबनान बॉर्डर पर लगातार फायरिंग कर रहा है। हमास के हमले के बाद से ही इजराइल लगातार
लेबनान, सीरिया और वेस्ट बैंक पर एयर स्ट्राइक कर रहा है।

Israel के PM नेतन्याहू ने हमास की तुलना ‘ISIS’ से की

इससे पहले बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत से अन्य कई देशों की तरह हमास को आतंकी संघठन घोषित करने के लिए भी आग्रह किया है।

गाजा के करीब 6,00,000-7,00,000 नागरिक उत्तरी हिस्से से दक्षिणी हिस्से में जा चुके हैं। कुछ गाजा वासी पिछले दो-तीन दिन में उत्तरी हिस्से में अपने घरों में लौट रहे हैं जिससे जमीनी आक्रमण में देरी हो रही है।

UN ने इजरायल के हमले की निंदा की, Israel ने की UN प्रमुख से इस्तीफे की मांग

संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के स्थायी प्रतिनिधि गिलाद एर्दान ने कहा कि ‘उन लोगों से बात करने का कोई मतलब नहीं है जो इजरायल के नागरिकों और यहूदी लोगों के खिलाफ अत्याचार करते हैं’।

France के राष्ट्रपति Emmanuel Macron ने इजरायल के राष्ट्रपति से की मुलाकात, कहा- ‘Israel को अकेला नहीं छोड़ेंगे’

इस मुलाकात के दौरान इजरायल के राष्ट्रपति और इजरायल के लोगों को इजरायल के प्रति एकजुटता दिखाते हुए आश्वासन दिया कि युद्ध की इस मुश्किल घड़ी में फ्रांस इजरायल के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा है और इस परिस्थिति में फ्रांस इजरायल को अकेला नहीं छोड़ेगा।

गाजा में अस्पताल पर हवाई हमला, Joe Biden का अम्मान में अरब नेताओं के साथ शिखर सम्मेलन हुआ रद्द

अस्पताल में हुए धमाके में सैकड़ों लोगों के मारे जाने की आशंका है। घटना को लेकर हमास और इजराइल ने एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है। जॉर्डन के विदेश मंत्री अयमान सफादी ने घोषणा की है कि अम्मान में जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी और फलस्तीनी प्राधिकरण के अध्यक्ष महमूद अब्बास के बाइडन के साथ बुधवार को होने वाले शिखर सम्मेलन को रद्द कर दिया गया है।

गाजा में अस्पताल पर हुए हवाई हमले के लिए ‘हमास’ है जिम्मेदार- नेतन्याहू

प्रधानमन्त्री नेतन्याहू ने अपने बयान में कहा कि यह हमला आतंकी संघठन हमास द्वारा किया गया असफल रॉकेट प्रक्षेपण का कारण है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया है जिसमें लिखा है की “हमारे हाथ लगे कई स्रोतों से मिली खुफिया जानकारी से संकेत मिलता है कि गाजा में अस्पताल पर हमला करने वाले असफल रॉकेट प्रक्षेपण के लिए हमास जिम्मेदार है, इसमें इजरायली सेना का हाथ नहीं है’।

अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden ने Israel के PM नेतन्याहू, फलस्तीन के राष्ट्रपति अब्बास से बात की

राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘आज दोपहर राष्ट्रपति बाइडन ने इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बात की और अमेरिकी सैन्य समर्थन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने संघर्ष को बढ़ावा देने की कोशिश करने वालों को भी चेतावनी दी।’’

इसमें कहा गया है कि बाइडन ने पानी, भोजन और चिकित्सा देखभाल तक निर्दोष नागरिकों की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र, मिस्र, जॉर्डन, इजरायल और क्षेत्र के अन्य सहयोगियों के साथ अमेरिका के समन्वय पर नेतन्याहू के साथ चर्चा की।

Benjamin Netanyahu ने PM मोदी को हालात से अवगत कराया, भारतीय PM ने समर्थन की बात कही

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जवाबी हमलों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मौजूदा परिस्थिति से अवगत कराया है।

मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत आतंकवाद के सभी स्वरूपों की पुरजोर और कड़ी निंदा करता है।

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के फोन कॉल के लिए और मौजूदा हालात पर जानकारी देने के लिए उन्हें शुक्रिया अदा करता हूं। भारत की जनता इस मुश्किल घड़ी में मजबूती से इजराइल के साथ खड़ी है। भारत आतंकवाद के सभी स्वरूपों की पुरजोर और कड़ी निंदा करता है।’’

हमास चरमपंथियों द्वारा इस सप्ताहांत में इजराइल पर किये गये अभूतपूर्व हमले के बाद इजराइल के युद्धक विमान गाजा पर निशाना साध रहे हैं।