इजरायली सेना ने लेबनान बॉर्डर पर मर्कवा टैंक से किया युद्धाभ्यास

इजरायल के मर्कवा टैंक ने शुक्रवार को लेबनान बॉर्डर पर किसी अज्ञात स्थान पर युद्धाभ्यास किया। आर्मी ने बताया कि गुरुवार की रात को इजरायली सैनिकों और टैंकों ने उत्तरी गाजा में दाखिल होकर आतंकियों के कई ठिकानों पर हमला किया। इसके साथ ही दो हफ्तों से जारी हवाई हमलों के बीच युद्ध के लिए जमीन तैयार हो गई है। इस संघर्ष से पूरे क्षेत्र में युद्ध भड़कने का खतरा पैदा हो गया है।

ईरान से फंडिग लेने वाला हमास का साथी हिज्बुल्लाह लेबनान बॉर्डर पर लगातार फायरिंग कर रहा है। हमास के हमले के बाद से ही इजराइल लगातार
लेबनान, सीरिया और वेस्ट बैंक पर एयर स्ट्राइक कर रहा है।

गौरतलब हो कि बीते सात अक्टूबर को गाजा से हमास के आतंकियों ने इजरायल पर हमला कर दिया था। अभी तक इस जंग में दोनों ओर से हजारों लोगों की मौत हो गई है।