भारत पहले मोबाइल फोन ‘Import’ करता था लेकिन अब ‘Exporter’ बन गया है- PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश के सबसे बड़े टेलीकॉम उद्योग कार्यक्रम ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023’ के सातवें संस्करण का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित भी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि ‘एक समय हम मोबाइल फोन केवल आयात करते थे लेकिन आज हम मोबाइल फोन के निर्यातक बन चुके हैं’।

प्रधानमंत्री मोदी ने यहां 5जी को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने 5जी को लेकर कहा कि ‘पिछले वर्ष हम यहां 5जी रोलआउट के लिए इकट्ठा हुए थे, पूरी दुनिया भारत को हैरत भरी नज़रों से देख रही थी। हमने दुनिया का सबसे तेज 5जी रोलआउट किया और हर भारतीय तक 5जी पहुंचाने का काम शुरू किया। हम रोलआउट स्टेज से रीचआउट स्टेज तक पहुंचे हैं, हम ना सिर्फ भारत में तेजी से 5G का विस्तार कर रहे हैं, बल्कि 6G के क्षेत्र में भी लीडर बनने की दिशा में बढ़ रहे हैं।’