भारत पहले मोबाइल फोन ‘Import’ करता था लेकिन अब ‘Exporter’ बन गया है- PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने यहां 5जी को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने 5जी को लेकर कहा कि ‘पिछले वर्ष हम यहां 5जी रोलआउट के लिए इकट्ठा हुए थे, पूरी दुनिया भारत को हैरत भरी नज़रों से देख रही थी। हमने दुनिया का सबसे तेज 5जी रोलआउट किया और हर भारतीय तक 5जी पहुंचाने का काम शुरू किया।

PM मोदी ने ‘India Mobile Congress 2023’ का किया उद्घाटन, बोले- ‘2014 तारीख नहीं, एक बदलाव है’

इस साल इस कार्यक्रम में एक लाख से अधिक प्रतिभागी, 1,300 से अधिक प्रतिनिधि, 400 से अधिक वक्ता, 225 से अधिक प्रदर्शक और 400 स्टार्टअप के शामिल होने की उम्मीद है। कुल मिलाकर 31 देशों की भागीदारी होगी।