UN ने इजरायल के हमले की निंदा की, Israel ने की UN प्रमुख से इस्तीफे की मांग

संयुक्त राष्ट्र (UN) ने इजरायल के हमले की निंदा की है, जिसके बाद इजरायल के स्थायी प्रतिनिधि ने संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख द्वारा दिए गए बयान पर आपत्ति जताते हुए उनसे इस्तीफा देने की मांग की है।

बता दें कि गाजा में इजरायली हमले में आई तेजी के बीच संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटारेस ने गाजा में हुए हमले की निंदा करते हुए इसे अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून का उल्लंघन बताया है। उन्होंने कहा कि ‘मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि सशस्त्र संघर्ष में कोई भी पक्ष अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून से ऊपर नहीं है’। उनके द्वारा दिए गए इस बयान पर इजरायल ने कड़ी आपत्ति जताते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की है।

संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के स्थायी प्रतिनिधि गिलाद एर्दान ने कहा कि ‘उन लोगों से बात करने का कोई मतलब नहीं है जो इजरायल के नागरिकों और यहूदी लोगों के खिलाफ अत्याचार करते हैं’।