गाजा में अस्पताल पर हुए हवाई हमले के लिए ‘हमास’ है जिम्मेदार- नेतन्याहू

इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है जहां एक ओर आतंकी संघटन हमास लगातार इजरायल पर हमले कर रहा है तो वहीं इजरायल भी हमास को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। इजरायल ने हमास को पूरी तरह से खत्म करने का प्रण लिया है।

इसी बीच मंगलवार को गाजा में एक अस्पताल पर हवाई हमले होने की खबर सामने आई है जिसके बाद हमास ने दावा करते हुए कहा कि यह हमला इजरायली सेना द्वारा किया गया है जिसके बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बयान जारी कर इस हमले में इजरायली सेना का हाथ होने से इनकार कर दिया है।

प्रधानमन्त्री नेतन्याहू ने अपने बयान में कहा कि यह हमला आतंकी संघठन हमास द्वारा किया गया असफल रॉकेट प्रक्षेपण का कारण है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया है जिसमें लिखा है की “हमारे हाथ लगे कई स्रोतों से मिली खुफिया जानकारी से संकेत मिलता है कि गाजा में अस्पताल पर हमला करने वाले असफल रॉकेट प्रक्षेपण के लिए हमास जिम्मेदार है, इसमें इजरायली सेना का हाथ नहीं है’।