NSA डोभाल ने नेतन्याहू से गाजा में जारी युद्ध और मानवीय सहायता पर चर्चा की

हमास के नेतृत्व वाले आतंकवादियों ने दक्षिणी इजराइल पर सात अक्टूबर, 2023 को हमला कर दिया था जिसमें करीब 1,200 लोगों की मौत हो गई थी और उसने 250 लोगों को बंधक बना लिया था। हमास की कैद में अब भी करीब 100 बंधकों के होने का अनुमान है।

गाजा में अस्पताल पर हुए हवाई हमले के लिए ‘हमास’ है जिम्मेदार- नेतन्याहू

प्रधानमन्त्री नेतन्याहू ने अपने बयान में कहा कि यह हमला आतंकी संघठन हमास द्वारा किया गया असफल रॉकेट प्रक्षेपण का कारण है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया है जिसमें लिखा है की “हमारे हाथ लगे कई स्रोतों से मिली खुफिया जानकारी से संकेत मिलता है कि गाजा में अस्पताल पर हमला करने वाले असफल रॉकेट प्रक्षेपण के लिए हमास जिम्मेदार है, इसमें इजरायली सेना का हाथ नहीं है’।

Israel और हमास के बीच जंग जारी: गाजा में अस्पताल पर हवाई हमला, 500 लोगों की मौत

इजरायली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने अस्पताल पर हुए इस हवाई हमले से इनकार करते हुए अस्पताल पर हुए इस हमले का जिम्मेदार हमास के असफल रॉकेट लॉन्च को ठहराया है।

युद्ध प्रभावित इजराइल से 254 नेपाली छात्रों की घर वापसी

नेपाल के विदेश मंत्री सऊद ने हवाई अड्डे पर उतरने के बाद संवाददताओं से कहा कि स्वदेश लौटने के लिए अनुरोध करने वाले अन्य नेपाली नगारिकों को भी जल्द वापस लाया जाएगा।

इजराइल, फिलिस्तीन में भारत के दूतावास ने परामर्श जारी कर भारतीयों से सतर्क रहने का आग्रह किया

फलस्तीन में भारत के प्रतिनिधि कार्यालय ने शनिवार देर रात एक्स पर एक सार्वजनिक परामर्श पोस्ट किया, “मौजूदा सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर, फलस्तीन में भारतीय नागरिक आपातकाल या जरूरत के किसी भी मामले से निपटने के लिए सीधे भारत के प्रतिनिधि कार्यालय से 24 घंटे की आपातकालीन हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं।”.