Israel के PM नेतन्याहू ने हमास की तुलना ‘ISIS’ से की

बीते सात अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायल पर बर्बर हमले के बाद से इजरायल और हमास के बीच जंग अभी भी जारी है, इस युद्ध में अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है इसी बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास की तुलना इस्लामिक स्टेट से कर दी है। उन्होंने कहा कि ‘‘जब हम लड़ाई जारी रहने के बीच गाजा में जाएंगे तो हम हत्यारों, अत्याचारों के दोषियों से पूरी कीमत वसूल करेंगे।’’ उन्होंने गाजा के नागरिकों से दक्षिणी गाजा में जाने की अपील भी भी दोहराई है।

ऐसी जानकारी है कि गाजा के करीब 6,00,000-7,00,000 नागरिक उत्तरी हिस्से से दक्षिणी हिस्से में जा चुके हैं। कुछ गाजा वासी पिछले दो-तीन दिन में उत्तरी हिस्से में अपने घरों में लौट रहे हैं जिससे जमीनी आक्रमण में देरी हो रही है।

इससे पहले बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत से अन्य कई देशों की तरह हमास को आतंकी संघठन घोषित करने के लिए भी आग्रह किया है।