हमास ने बंधक बनाए गए दो अमेरिकी नागरिकों को रिहा किया: Joe Biden

राष्ट्रपति ने एक बयान में कहा, ‘‘इजराइल के खिलाफ सात अक्टूबर को भयावह आतंकवादी हमले के दौरान हमास द्वारा बंधक बनाई गईं दो अमेरिकी नागरिकों की आज हमने रिहाई सुनिश्चित की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे साथी नागरिकों ने पिछले 14 दिनों में एक भयावह कष्ट का सामना किया है और मुझे बहुत खुशी है कि वे जल्द अपने परिवार से फिर से मिलेंगी, जो डर से टूट गए हैं। इन व्यक्तियों और उनके परिवार को इस सदमे से उबरने में अमेरिका सरकार का पूरा समर्थन मिलेगा और इस समय हम सभी को उनकी निजता का सम्मान करना चाहिए।’’

अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden ने Israel के PM नेतन्याहू, फलस्तीन के राष्ट्रपति अब्बास से बात की

राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘आज दोपहर राष्ट्रपति बाइडन ने इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बात की और अमेरिकी सैन्य समर्थन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने संघर्ष को बढ़ावा देने की कोशिश करने वालों को भी चेतावनी दी।’’

इसमें कहा गया है कि बाइडन ने पानी, भोजन और चिकित्सा देखभाल तक निर्दोष नागरिकों की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र, मिस्र, जॉर्डन, इजरायल और क्षेत्र के अन्य सहयोगियों के साथ अमेरिका के समन्वय पर नेतन्याहू के साथ चर्चा की।

Israel में भारत का ‘Operation Ajay’, 235 भारतीयों का दूसरा जत्था दिल्ली पहुंचा

‘ऑपरेशन अजय’ के तहत आज 235 भारतीयों का दूसरा जत्था विशेष विमान से दिल्ली पहुंचा है इससे पहले कल 212 भारतीय भारत वापस आए थे। बता दें कि बीते 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने इजरायल पर बर्बर हमला कर लगभग एक हजार इजरायली लोगों की हत्या कर दी थी जिसके बाद इजरायल ने युद्ध की घोषणा की थी। जिसके बाद से दोनों के बीच संघर्ष अभी भी जारी है।