France के राष्ट्रपति Emmanuel Macron ने इजरायल के राष्ट्रपति से की मुलाकात, कहा- ‘Israel को अकेला नहीं छोड़ेंगे’

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मंगलवार को इजरायल के तेल अवीव पहुंचे। उन्होंने यहां इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग से मुलाकात भी की। उन्होंने इस मुलाकात के दौरान इजरायल के राष्ट्रपति और इजरायल के लोगों को इजरायल के प्रति एकजुटता दिखाते हुए आश्वासन दिया कि युद्ध की इस मुश्किल घड़ी में फ्रांस इजरायल के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा है और इस परिस्थिति में फ्रांस इजरायल को अकेला नहीं छोड़ेगा।

बता दें कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बीते 7 अक्टूबर को हमास द्वारा किए गए हमले में मारे गए फ्रांस के नागरिकों के परिजनों से भी मुलाकात की।