‘देश में ही बनेंगे सभी हथियार, सशस्त्र बलों की वीरता पर पूरे देश को गर्व है’- राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इन दिनों अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर हैं उन्होंने विजयादशमी के अवसर पर प्रदेश के तवांग में शस्त्रों की पूजा भी की साथ ही उन्होंने तवांग में अग्रिम चौकियों का दौरा भी किया। सैनिकों से बातचीत के दौरान राजनाथ ने उनकी अडिग भावना, अटूट प्रतिबद्धता और अद्वितीय साहस के प्रति आभार जताया। इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि सीमाओं पर तैनात सैनिकों की बदौलत ही देश और देश के नागरिक सुरक्षित रहते हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तवांग युद्ध स्मारक का भी दौरा किया, जहां उन्होंने 1962 के युद्ध के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुरों को श्रद्धांजलि अर्पित की, इस दौरान उन्होंने सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए सरकार सुनिश्चित कर रही है कि सभी प्रमुख हथियार और प्लेटफॉर्म भारत में ही बनें।