जींद में 146 किलोग्राम चूरा पोस्त सहित STF ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

Close up of male hands in bracelets behind back

उचाना थाने के जांच अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि एक सूचना के आधार पर टोल प्लाजा पर पुलिसकर्मियों ने एक कार को रूकवा कर उसकी तलाशी ली तो उसमें पिछली सीट पर चार बोरियां रखी मिलीं और जांच करने पर उनमें चूरा पोस्त पाया गया।

दिल्ली-NCR: कैंसर की नकली दवाओं के मामले में 10 स्थानों पर ED का छापा

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने कैंसर और कीमोथेरेपी दवाओं के उत्पादन और उनकी दिल्ली-एनसीआर के कुछ अस्पतालों में बिक्री में कथित रूप से शामिल एक संगठित आपराधिक गिरोह की जांच के लिए मामला दर्ज किया है। प्रवर्तन निदेशालय ने इसी मामले का संज्ञान लेते हुए धनशोधन का मामला दर्ज किया।

बिहार: लोकसभा चुनाव से पहले RJD को लगा झटका, पूर्व सांसद लवली आनंद हुईं JDU में शामिल

बिहार में राजग सरकार के गठन के बाद विधानसभा में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के विश्वास मत के दौरान राजद विधायक और आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद पाला बदलकर जदयू के खेमे में चले गए थे।

व्लादिमीर पुतिन एक बार फिर से रूस के राष्ट्रपति हुए निर्वाचित, PM मोदी ने दी बधाई

रूस में तीन दिवसीय राष्ट्रपति चुनाव शुक्रवार को बेहद नियंत्रित माहौल में शुरू हुआ, जहां पुतिन या यूक्रेन के साथ युद्ध को लेकर उनकी सार्वजनिक आलोचना की अनुमति नहीं थी। पुतिन के सबसे मुखर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी एलेक्सी नवलनी की पिछले महीने आर्कटिक जेल में मौत हो गई और उनके अन्य आलोचक या तो जेल में हैं या निर्वासन में हैं।

लोकसभा चुनाव: आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासनिक टीम एक्शन में, उतरवाए राजनीतिक बैनर व पोस्टर

प्रशासनिक टीम ने शहर में विभिन्न जगहों पर लगे हुए राजनीतिक पोस्टरों व बैनरों को उतारा। टीम सचिवालय के समीप से शुरू होकर यह टीम शहर के विभिन्न हिस्सों में गई तथा सभी राजनीतिक पार्टियों के बैनर व पोस्टर दीवारों एवं खम्भों से उतारे।

Holi: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे ने दिया तोहफा, विशेष ट्रेनें चलाने के लिए दी मंजूरी

साथ ही बता दें कि अबोहर के अलावा मलोट-गिद्दड़बाहा-बठिंडा-सिरसा-हिसार-दरखिदादरी अलवर आदि स्टेशनों पर रुकेगी। वापसी में यह ट्रेन 21 मार्च और 28 मार्च को आगरा छावनी से श्रीगंगानगर के लिए रवाना होगी। इसमें 20 कोच की व्यवस्था होगी।

खन्ना: LPG सिलिंडर से गैस लीक होने पर लगी आग, तीन बच्चों समेत चार लोग झुलसे

पीड़ित परिवार के सदस्य बलबीर सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी रविवार की रात को खाना बना रही थी जहां उनका बेटा, भतीजा और भतीजी पास बैठे थे। इसी दौरान सिलिंडर से गैस लीक होने लगी और देखते ही देखते भीषण आग लग गई जिसके बाद बच्चों की चीख पुखार सुनकर घर में मौजूद बुर्जुग बच्चों को बचाने गया जिस वजह से वह भी इस आग की चपेट में आ गए हालांकि उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी किसी काम की वजह से वहां से हट गई थी जिस कारण वह आग की चपेट में आने से बच गई।

विधायकों को अयोग्य घोषित करने का मामला, बागी विधायकों की याचिका पर SC ने जारी किया नोटिस

हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट के लिए मतदान हुआ था जिसमें कांग्रेस के कुछ विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी। जिसके बाद स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने मामले में संज्ञान लेते हुए कांग्रेस के छह विधायकों की सदस्यता को रद्द कर दिया था

छत के रास्ते ज्वेलरी शॉप में घुस कर लाखों की चोरी, पहले बगल वाली दुकान ली थी किराए पर

बता दें कि चोरों ने पहले छत के रास्ते पर लगे लोहे के गेट व शटर को गैस कटर की मदद से काटा और फिर सीसीटीवी तोड़ने के बाद वारदात को अंजाम दिया। जाते हुए चोर गैस व कटर आदि सामान दुकान में ही छोड़ गए। दुकान मालिक मनीष ने बताया कि चोर उसकी दुकान से करीब 200 ग्राम सोना और 10 किलो चांदी ले गए हैं।

Haryana: साबरमती-आगरा कैंट एक्सप्रेस उतरी पटरी से, कोई जान-माल का नुकसान नहीं

एडीआरएम बलदेव राम ने बताया कि हादसे के कारणों की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे ने अजमेर जंक्शन पर हेल्प डेस्क स्थापित की है। हेल्पलाइन नंबर 0145-2429642 जारी किया गया है।