जींद में 146 किलोग्राम चूरा पोस्त सहित STF ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

Close up of male hands in bracelets behind back

जींद में खटकड़ टोल प्लाजा पर एक कार से 146 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद किया गया है और इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उचाना थाने के जांच अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि एक सूचना के आधार पर टोल प्लाजा पर पुलिसकर्मियों ने एक कार को रूकवा कर उसकी तलाशी ली तो उसमें पिछली सीट पर चार बोरियां रखी मिलीं और जांच करने पर उनमें चूरा पोस्त पाया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार में सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया जिनकी पहचान पटियाला के रत्नहेड़ी गांव के इकबाल तथा सोधेवाल गांव कर्णजीत के रूप में हुई है।

कुमार के अनुसार आरोपियों ने बताया कि वे चूरा पोस्त को राजस्थान से तस्करी कर पंजाब ले जा रहे थे। पुलिस ने इकबाल तथा कर्णजीत के खिलाफ मादक पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

कुमार ने बताया कि नशे की तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं इसकी जांच की जा रही है।