लोकसभा चुनाव: आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासनिक टीम एक्शन में, उतरवाए राजनीतिक बैनर व पोस्टर

आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है जिसके साथ ही देश भर में आचार संहिता भी लागू हो गई है। देशभर के जिला निर्वाचन अधिकारी एक्शन में आ गए हैं और सड़कों पर लगे राजनीतिक बैनर व पोस्टर हटाए जा रहे हैं।

जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के निर्वाचन अधिकारी डॉ. राकेश मिन्हास द्वारा आचार संहिता के पालन के लिए विभिन्न गाइडलाइंस भी जारी कर दी गई हैं। कठुआ के तहसीलदार विक्रम शर्मा के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने शहर में विभिन्न जगहों पर लगे हुए राजनीतिक पोस्टरों व बैनरों को उतारा। टीम सचिवालय के समीप से शुरू होकर यह टीम शहर के विभिन्न हिस्सों में गई तथा सभी राजनीतिक पार्टियों के बैनर व पोस्टर दीवारों एवं खम्भों से उतारे।