Holi: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे ने दिया तोहफा, विशेष ट्रेनें चलाने के लिए दी मंजूरी

होली का त्योहार आने वाला है इस दौरान ट्रेन के माध्यम से दूर-दराज के स्थानों का सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है बता दें कि इस दौरान उत्तर पश्चिम रेलवे ने होली के अवसर पर विशेष ट्रेन चलाने के प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी दे दी है। बता दें कि रेलवे के इस फैसले से खास तौर पर राजस्थान-पंजाब-हरियाणा और उत्तर प्रदेश के उन लोगों को फायदा मिलेगा जो रोजी रोटी कमाने के लिए दूर दराज स्थानों पर रह रहे हैं और अन्य रेलगाड़ियों में भीड़ बढ़ने के कारण उन्हें इस मौके से घर जाना मुश्किल दिखाई दे रहा था।

रेलवे सूत्रों के अनुसार 04731/04732 श्रीगंगानगर-अबोहर-आगरा छावनी स्पेशल ट्रेन 20 मार्च और 27 मार्च को चलेगी।

साथ ही बता दें कि अबोहर के अलावा मलोट-गिद्दड़बाहा-बठिंडा-सिरसा-हिसार-दरखिदादरी अलवर आदि स्टेशनों पर रुकेगी। वापसी में यह ट्रेन 21 मार्च और 28 मार्च को आगरा छावनी से श्रीगंगानगर के लिए रवाना होगी। इसमें 20 कोच की व्यवस्था होगी।