खन्ना: LPG सिलिंडर से गैस लीक होने पर लगी आग, तीन बच्चों समेत चार लोग झुलसे

खन्ना के गांव अलौड से बेहद ही सनसनी खेज मामला सामने आया है यहां एक घर में खाना बनाने के दौरान सिलिंडर से गैस लीक होने पर आग भड़क उठी जिस हादसे में तीन बच्चों समेत चार लोग आग में झुलस गए इनमें से दो बच्चों को खन्ना से चंडीगढ़ रेफर किया गया है।

पीड़ित परिवार के सदस्य बलबीर सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी रविवार की रात को खाना बना रही थी जहां उनका बेटा, भतीजा और भतीजी पास बैठे थे। इसी दौरान सिलिंडर से गैस लीक होने लगी और देखते ही देखते भीषण आग लग गई जिसके बाद बच्चों की चीख पुखार सुनकर घर में मौजूद बुर्जुग बच्चों को बचाने गया जिस वजह से वह भी इस आग की चपेट में आ गए हालांकि उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी किसी काम की वजह से वहां से हट गई थी जिस कारण वह आग की चपेट में आने से बच गई।

घर में चीखें सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और आग को काबू करके बच्चों की जान बचाई। सिलिंडर को तुरंत घर से बाहर फेंक बड़ा हादसा टाला गया। झुलसे बच्चों की उम्र 6 से 14 साल है। वे करीब 40 फीसदी झुलस गए हैं।