पटना: होटल में आग लगने से छह लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर

प्रत्यक्षदर्शियों ने रसोई गैस सिलेंडर से आग लगने की बात बताई है पर उपमहानिरीक्षक ने कहा, “आग कैसे लगी, इस बारे में तत्काल पता नहीं लग पाया है। जांच के बाद ही आग लगने के वास्तविक कारण की जानकारी मिल सकेगी।”

खन्ना: LPG सिलिंडर से गैस लीक होने पर लगी आग, तीन बच्चों समेत चार लोग झुलसे

पीड़ित परिवार के सदस्य बलबीर सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी रविवार की रात को खाना बना रही थी जहां उनका बेटा, भतीजा और भतीजी पास बैठे थे। इसी दौरान सिलिंडर से गैस लीक होने लगी और देखते ही देखते भीषण आग लग गई जिसके बाद बच्चों की चीख पुखार सुनकर घर में मौजूद बुर्जुग बच्चों को बचाने गया जिस वजह से वह भी इस आग की चपेट में आ गए हालांकि उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी किसी काम की वजह से वहां से हट गई थी जिस कारण वह आग की चपेट में आने से बच गई।

UP: कौशाम्बी की पटाखा फैक्ट्री में भयानक विस्फोट, 4 लोगों की मौत

कौशांबी के एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि भरवारी की पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई है और कुछ लोग घायल हैं जबकि कुछ सीरियस भी हैं। उन्होंने कहा कि ये पटाखा फैक्ट्री रिहायशी इलाके से काफी बाहर है इसलिए रिहायशी इलाके में कोई नुकसान नहीं हुआ है। जो लोग वहां काम कर रहे थे वो ही मारे गए हैं या घायल हुए हैं। जिसकी फैक्ट्री है उसके पास बनाने और बेचने का लाइसेंस था

दिल्ली: घर में लगी भीषण आग, बच्चे समेत तीन लोगों को बचाया गया

दिल्ली फायर ब्रिगेड (डीएफएस) के एक अधिकारी ने कहा कि आग लगने की वजह बिजली का शॉर्ट-सर्किट माना जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि डीएफएस को सुबह करीब 10:15 बजे फोन आया था जिसके बाद तुरंत वहां छह दमकल गाड़ियां भेजी गईं।